Monday, March 17, 2025
HomeटेकRealme P3 Ultra 5G: 12GB रैम के साथ होश उड़ाएगा MediaTek Dimensity...

Realme P3 Ultra 5G: 12GB रैम के साथ होश उड़ाएगा MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर! ट्रिपल कैमरा मचा सकता है धूम-धड़ाका

Date:

Related stories

Realme P3 Ultra 5G: अगर आपको रियलमी पी3 स्मार्टफोन सीरीज पसंद आई थी, तो आपके लिए इसी सीरीज का एक धांसू फोन जल्द ही आ सकता है। अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि रियलमी पी3 अल्ट्रा 5जी फोन को लेकर ऑफिशियल ऐलान हो गया है। इसके बाद से रियलमी फैन्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर Realme P3 Ultra 5G India Launch को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। रियलमी पी3 अल्ट्रा 5जी इंडिया लॉन्च पर भांति-भांति प्रकार की खबरें सामने आ रही हैं। इतना ही नहीं, इंटरनेट पर काफी लोग Realme P3 Ultra 5G Price जानने के लिए बेताब हैं। रियलमी पी3 अल्ट्रा 5जी की कीमत के संबंध में अलग-अलग दावें किए जा रहे हैं।

Realme P3 Ultra 5G में मिल सकता है Dimensity 8350 प्रोसेसर

फोन मेकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘अल्ट्रा अनुभव अपने रास्ते पर है! क्या आप तैयार हैं कमाल करने के लिए?’ ऐसे में कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग रियलमी पी3 अल्ट्रा 5जी फोन बेहद ही खास खूबियों के साथ दस्तक देगा। लीक में बताया जा रहा है कि रियलमी इस फोन को अल्ट्रा फीचर्स से लैस कर सकती है। इसकी जानकारी सामने आने के बाद Realme P3 Ultra 5G India Launch की चर्चा जोरो पर है।

इंटरनेट पर रियलमी पी3 अल्ट्रा 5जी की इंडिया लॉन्च डेट जानने के लिए काफी सर्च देखा जा रहा है। लीक में बताया जा रहा है कि इस फोन में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके साथ 12GB रैम और 256GB की स्टोरेज दी जा सकती है। Realme P3 Ultra 5G Price 30000 रुपये के करीब रह सकती है। रियलमी पी3 अल्ट्रा 5जी की कीमत मिडरेंज कैटेगरी में एंट्री ले सकती है।

स्पेक्सरियलमी पी3 अल्ट्रा 5जी की लीक खूबियां
चिपसेटMediaTek Dimensity 8350
बैटरी5500mah
स्क्रीन6.7 इंच
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
बैक कैमरा50MP
सेल्फी कैमरा16MP

रियलमी पी3 अल्ट्रा 5जी को खास बना सकता है 80W का फ्लैश चार्जर

लेटेस्ट लीक में बताया गया है कि अपकमिंग Realme P3 Ultra 5G स्मार्टफोन में बैक पैनल पर प्रीमियम ग्लास बैक लुक आ सकता है। इस फोन में एंड्रॉयड 15 ओएस के साथ रियलमी UI 6.0 का सपोर्ट मिल सकता है। कई हालिया खबरों में बताया गया है कि फोन मेकर इसमें ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल दे सकती है। इसकी चर्चा के बीच बताया जा रहा है कि इसमें 50MP का मुख्य कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आ सकता है।

रियलमी पी3 अल्ट्रा 5जी की कीमत मिडरेंज सेगमेंट में धमाका कर सकती है। इसमें 5500mah की बैटरी के साथ 80W का फ्लैश चार्जर धूम मचा सकता है। रियलमी पी3 अल्ट्रा 5जी इंडिया लॉन्च अप्रैल 2025 बताई जा रही है। इसकी कीमत 30000 रुपये से कम होने की आशंकाएं जताई जा रही है। मगर अभी कंपनी ने कुछ भी आधिकारिक नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories