Monday, May 19, 2025
Homeटेक10000 mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo Pad 2,...

10000 mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo Pad 2, जानें क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Date:

Related stories

Vivo ने X Fold 2 और X Flip के साथ Pad 2 टैबलेट किया लॉन्च, मिलेंगे तगड़े फीचर्स…इन खूबियों से होगा लैस

Vivo ने अपने 2 नए फोल्डेबल स्मार्टफोन और एक पैड 2 टैबलेट को चीनी मार्केट में लॉन्च किया है और इन्हे Vivo X Fold 2, X Flip और Vivo Pad 2 का नाम से लॉन्च किया गया है।

Vivo Pad 2: चीनी टेक दिग्गज कंपनी वीवो ने अपने नए-नवेले टैबलेट Vivo Pad 2 को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में 20 अप्रैल 2023 को Vivo Fold 2 और Vivo X Fold की लॉन्चिंग के साथ इस Vivo Pad 2 टैबलेट को पेश किया था। बता दें कंपनी ने अपने इस टैबलेट को चीन में लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने इस टैबलेट को 4 अलग-अलग रैम और स्टोरेज के साथ ही तीन रंगों ब्लू, ग्रे और पर्पल ऑप्शन में लॉन्च किया है। आइए जानते हैं इस टैबलेट के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत आदि के बारे में।

ये भी पढ़ें: जल्द लॉन्च होंगी Hero-Harley और Bajaj-Triumph की 3500CC मोटरसाइकिल, Royal Enfield समेत कई कंपनियों की बिगड़ सकती है तबीयत!

Vivo Pad 2 Specifications

BrandVivo
ModelVivo Pad 2
Display Size12.1 Inches
Display TypeIPS LCD
Refresh Rate144 Hz
Display Resolution1968 x 2800 Pixels
Operating SystemAndroid 13 based Origin OS3
ChipsetMediaTek Dimensity 9000
CPUOcta Core
GPUMali-G710
Storage8GB/128GB,  8GB/256GB, 12GB/256GB and 12GB/512GB
Rear Camera13MP + 2MP
Front Camera8MP
Battery TypeLithium Polymer
Battery Size10000 mAh
ColorsGray, Blue, Violet

बिल्ट-इन ट्रैकपैड और स्टाइलस के साथ आया Vivo Pad 2

कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट टैबलेट के साथ बिल्ट-इन ट्रैकपैड और 2nd Generation के स्टाइलस के साथ एक नया कीबोर्ड कवर केस भी पेश किया है। यह कवर मैग्नेट के जरिए टैबलेट के किनारे से जुड़ जाता है।

क्या है कीमत?

अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो बता दें कि इस टैबलेट के 8GB/128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CNY 2399 है जो भारतीय रुपयों में लगभग 28650 रुपए हो जाती है। 8GB/256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CNY 2799 है जो भारतीय रुपयों में लगभग 33425 रुपए हो जाती है। 12GB/256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CNY 3099 है जो भारतीय रुपयों में लगभग 37010 रुपए हो जाती है। वहीं इसके टॉप एंड 12GB/512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CNY 3399 है जो भारतीय रुपयों में लगभग 40600 रुपए हो जाती है। इस टैबलेट को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें: Tata Punch को टक्कर देने आ रही Hyundai माइक्रो एसयूवी Exter, कम कीमत मे मिलेंगे ज्यादा फीचर्स

Latest stories