रविवार, मई 19, 2024
होमटेकलॉन्च होने से पहले जानें Vivo X90 और Vivo X90 Pro स्मार्टफोन...

लॉन्च होने से पहले जानें Vivo X90 और Vivo X90 Pro स्मार्टफोन के बड़े अंतर, कैमरे से लेकर बैटरी तक में कौन है आगे?

Date:

Related stories

Vivo X90 vs Vivo X90 Pro: टेक कंपनियां अकसर नए फीचर्स के साथ स्मार्टफोन्स लॉन्च करती रहती हैं। कुछ ही दिनों में Vivo X90 सीरीज लॉन्च होने वाली है। इसमें वीवो का Vivo X90 स्मार्टफोन और Vivo X90 Pro स्मार्टफोन शामिल है। बहुत से लोग इस स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस स्मार्टफोन सीरीज का इंतजार कर रहे हैं या इसे खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इस आर्टिकल में हम आपको इस स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानकारी देने जा रहे हैं। यहां हम इन दोनों स्मार्टफोन्स का कंपैरिजन करने जा रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस स्मार्टफोन सीरीज को आने वाले महीने में लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: SAMSUNG के 183 लीटर वाले Refrigerator को मात्र 1691 रुपये की EMI पर मंगाएं घर, यहां से उठाएं ऑफर का लाभ

Vivo X90 vs Vivo X90 Pro Specifications

Model Vivo X90 Vivo X90 Pro
Display Type AMOLED AMOLED
Display Size 6.78 Inches 6.78 Inches
Resolution 1260 x 2800 Pixels 1260 x 2800 Pixels
Refresh Rate 120 Hz 120 Hz
Rear Camera 50MP + 50MP +12MP 50MP + 12MP +12MP
Front Camera 32MP 32MP
Battery Capacity 4870 mAh 4810 mAh
Battery Type Lithium Polymer Lithium Polymer
Fast Charging 120W (50 percent charge in 8 Minutes) 120W (50 percent charge in 8 Minutes)
Storage 8GB/128GB 8GB/256GB
Chipset MediaTek Dimensity 9200 MT6985 MediaTek Dimensity 9200 MT6985
CPU Octa Core Octa Core
Operating System Android v13 Android v13
Colours Black and Red Blue, Black and Red

इस कीमत पर मिल सकते हैं Vivo X90 vs Vivo X90 Pro स्मार्टफोन्स

बता दें कि Vivo X90 को 42390 रुपए की कीमत पर उपलब्ध कराया जा सकता है तो वहीं Vivo X90 Pro को 57190 रुपए की कीमत पर उपलब्ध कराया जा सकता है। हालांकि अभी तक ये दोनों ही स्मार्टफोन्स लॉन्च नहीं हुए हैं। इन्हें आने वाले महीने में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि यहां पर दी गई सभी जानकारियां अनुमानित हैं। सटीक जानकारियां Vivo X90 सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च होने के बाद ही पता चल सकेंगी।

ये भी पढ़ें: बच्चे के लिए बेस्ट माने जाते हैं Acer और Primebook जैसे Laptop, 25000 से कम में अभी लाएं घर

Latest stories