Monday, May 19, 2025
HomeटेकXiaomi 14 Pro vs iPhone 14 Pro: दोनों में किसका कैमरा है...

Xiaomi 14 Pro vs iPhone 14 Pro: दोनों में किसका कैमरा है फर्स्टक्लास,यहां देखें वन टू वन कंपेरिजन

Date:

Related stories

Xiaomi 14 Pro vs iPhone 14 Pro: शाओमी ने हाल ही में फ्लैगशिप सेगमेंट के अंदर Xiaomi 14 सीरीज को लॉन्च किया है। इसमें पहली बार HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। ऐसे में इस सीरीज के लॉन्च होने के बाद इसका कंपेरिजन भी शुरू हो गया है। इसका मुकाबला एप्पल iPhone 14 सीरीज के तहत आने वाले प्रो मॉडल से किया जा रहा है। इसे लेकर बहुत से यूजर्स दुविधा में भी आ रहे हैं. जिन्हें समझ नहीं आ रहा है कि कौन सा फोन बेस्ट है तो हम यहां यूजर्स की इसी दुविधा को खत्म करने के लिए इन दोनों का पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं। जिससे आपको समझ में आ जाएगा कि कौन सा फोन वाकई आपके लिए परफेक्ट है।

Xiaomi 14 Pro की कीमत

शाओमी ने सीरीज के तहत प्रो मॉडल को दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ चाइना में लॉन्च किया है। इसमें 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज मिलती है तो दूसरे वेरिएंट में 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज प्रदान की गई है। इसके बेस मॉडल को 4,999 युआन (लगभग 56,500 रुपये) में पेश किया गया है तो 16 जीबी रैम वाले के लिए 6,499 युआन (लगभग 74 हजार रुपये) कीमत तय की गई है।

iPhone 14 Pro की कीमत कितनी है?

एप्पल की 14 सीरीज के तहत आने वाले iPhone 14 Pro को लेने के लिए 119900 रुपये रुपये चुकाने होते हैं। जो कि 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए हैं। इसके 1 टीबी स्टोरेज वाले फोन के लिए 169900 रुपये की कीमत हो जाती है। ऐसे में देखा जाए तो कीमतों के मामले में एप्पल शाओमी से बहुत आगे है।

Xiaomi 14 vs iPhone 14 Pro के स्पेसिफिकेशन

स्पेक्स Xiaomi 14 ProiPhone 14 Pro
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 3 (4 nm)Apple A16 Bionic (4 nm)
ऑपरेटिंग सिस्टमHyperOS पर आधारित Android 14IOS 16
ग्राफिक्स कार्डAdreno 750GPU 5-core graphics
स्टोरेज8GB RAM+256GB, 12GB RAM+256GB, 16GB RAM+ 512GB, 16GB RAM+1TB128GB, 256GB, 512GB, 1TB
बैक कैमरा50MP+50MP+50MP Leica lens के साथ48MP+12MP+12MP
सेल्फी कैमरा32 मेगापिक्सल12 मेगापिक्सल
बैटरी4610 mAh3200 mAh

यहां दोनों का फीचर्स के लिहाज से कंपेरिजन किया गया है। अब आप अपने हिसाब से किसी भी फोन का चयन कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories