Bigg Boss 18: विवियन डीसेना बिग बॉस के घर के एक ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जिन्हें काफी लोग विनर के रुप में देखते हैं। यही वजह है कि, उनका एक-एक एक्शन और रिएक्शन वायरल हो जाता है। अभी हालहि में Vivian Dsena से मिलने उनकी पत्नी Nouran Aly और छोटी सी बच्ची पहुंची। कई महीनों बाद बच्ची लयान और पत्नी को देख विवियन डीसेना खुद को रोक नहीं सके और रोने लगे। इस दौरान विवियन की बेटी बिग बॉस 18 के घर में भी घूमते हुई दिखी हैं। बच्ची की क्यूनटे पर Eisha Singh ने एक ऐसा रिएक्शन दिया है, जो कि अब वायरल हो रहा है।
Vivian Dsena की बच्ची को देख Eisha Singh ने दिया रिएक्शन
दरअसल, जैसे ही Bigg Boss के घर में Vivian Dsena की पत्नी Nouran Aly और उनकी बच्ची लयान ने एंट्री की वैसे ही सबकी नजर इस छोटे से परिवार पर टिक गई।
Watch Video
इसके बाद विवियन उन्हें गले लगाकर रोने लगे। तभी टीवी एक्टर की बच्ची गोद से उतरकर बिग बॉस 18 के घर में घूमने लगी। लयान फलों को उठाकर खेलना शुरु कर देती है। बच्ची की क्यूटनेस को देख घरवालों सहित Eisha Singh खुश हो जाती हैं। इस दौरान ईशा सिंह बोलती है कि, ये बच्ची बिल्कुल गुड़िया की तरह लग रही है और बहुत क्यूट बता रही हैं। ईशा के एक्सप्रेशन खुशी के साथ बहुत एक्साइटमेंट से भरे हुए थे। विवियन की बच्ची को देखकर कोई बोलता है कि, ये तो ऐसे घूम रही है जैसे की सब जानती हो। ईशा के द्वारा दिया गया रिएक्शन अब वायरल हो रहा है।
Bigg Boss 18 में परिवार को देख भावुक हुए विवियन डीसेना
विवियन डीसेना के परिवार से जुड़ी इस प्यारी सी क्लिप को Bigg Boss नाम के एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया है। विवियन की बच्ची की क्यूट हरकतें और एक्टर का प्यार लोगों को काफी पसंद आ रहा है। बिग बॉस 18 में विवियन एक ऐसे इकलौते कंटेस्टेंट हैं जो कि, किसी भी स्थिति में रोए नहीं है लेकिन, बच्ची और पत्नी को देखकर वह भावुक हो गए । अब उन्हीं की ये क्लिप काफी वायरल हो रही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।