गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमViral खबर'बच्चे को ऑक्सीजन नहीं लगाया..,' भ्रष्ट सिस्टम की भेंट चढ़े मासूम को...

‘बच्चे को ऑक्सीजन नहीं लगाया..,’ भ्रष्ट सिस्टम की भेंट चढ़े मासूम को लेकर फूट-फूटकर रोया बाप, कलेजा छलनी कर रहा Fatehpur Viral Video

Date:

Related stories

Fatehpur Viral Video: यूपी के फतेहपुर से आया एक वायरल वीडियो सामान्य तौर पर लोगों का कलेजा छलनी कर रहा है। इस मार्मिक वीडियो में एक पिता की पीड़ा साफ तौर पर झलक रही है। फतेहपुर वायरल वीडियो के नाम से सुर्खियां बटोर रहे प्रकरण में एक पिता को अपनी संतान को खोने के बाद रोते-बिलखते देखा जा सकता है। युवक का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण उसके मासूम बेटे की जान चली गई। आरोप है कि डॉक्टर्स ने बच्चे को ऑक्सीजन तक नहीं लगाया और 10 मिनट के भीतर मासूम आर्यन ने दम तोड़ दिया। Fatehpur Viral Video अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है और एक पिता की पीड़ा को देख लोगों का कलेजा छलनी हो रहा है।

भ्रष्ट सिस्टम की भेंट चढ़े मासूम को लेकर फूट-फूटकर रोया बाप, देखें Fatehpur Viral Video

सोशल मीडिया पर यूपी के फतेहपुर से आया एक वायरल वीडियो तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है।

Watch Video

एनडीटीवी के एक्स हैंडल से जारी फतेहपुर वायरल वीडियो में एक बेचारे बाप को रोते-बिलखते देखा जा सकता है। शख्स के साथ उसकी पत्नी भी है जिसके चेहरे पर बच्चा खोने का दुख साफ तौर पर झलक रहा है। शाहरुख नामक युवक का आरोप है कि तबीयत खराब होने पर वो अपने नवजात बेटे आर्यन को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा था। हालांकि, डॉक्टर की लापरवाही और समय पर इलाज नहीं मिलने से उसके मासूम बच्चे ने 10 मिनट में ही दम तोड़ दिया। शाहरुख के नवजात बेटे आर्यन को किसी ने हाथ भी नहीं लगाया और ना ही ऑक्सीजन लगाया। Fatehpur Viral Video में पुत्र को खोने वाले बेचारे बाप की पीड़ा साफ तौर पर झलक रही है। युवक तमाम तरह के आरोप लगाकर अस्पताल प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर रहा है।

फतेहपुर वायरल वीडियो देख भावुक हो रहे यूजर्स

तमाम ऐसे प्रकरण सामने आते हैं जिन्हें देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स को विलाप करते देखा जाता है। Fatehpur Viral Video भी ऐसे प्रकरण का ही हिस्सा है। इस वीडियो में एक मजबूर पिता को विलाप करते देख यूजर्स का कलेजा छलनी हो रहा है और वे भावुक हो रहे हैं। कोई भ्रष्ट सिस्टम की आलोचना कर रहा है, तो कोई मामले में कड़ी कार्रवाई की बात दोहरा रहा है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने अभी इस मामले का संज्ञान नहीं लिया है। आगे देखना है कि फतेहपुर वायरल वीडिया का असर क्या होता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories