Viral Video: भारतीय रेलवे नित नई उपलब्धि हासिल कर रहा हैं। एक ओर पीएम मोदी ने आज प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई, तो वहीं दूसरी ओर कुछ रेलकर्मियों की करतूत के कारण रेलवे की फजीहत होती नजर आ रही है। मामला अमृतसर से कटिहार जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस से जुड़ा है, जिसमें एक टीटीई और ट्रेन अटेंडेंट की काली करतूत सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में टीटीई और अटेंडेंट एक यात्री को बुरी तरह से बेल्ट से पीटते नजर आ रहे हैं। Viral Video में टीटीई और ट्रेंड अटेंडेंट की बेरहमी देख लोगों का दिल पसीज जा रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वायरल वीडियो को साझा कर रेल मंत्री से कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
Viral Video रेल यात्री पर बुरी तरह टूट पड़े TTE और ट्रेन अटेंडेंट!
एनडीटीवी इंडिया के एक्स हैंडल से जारी वीडियो में एक टीटीई और ट्रेन अटेंडेंट को यात्री की पिटाई करते देखा जा सकता है।
Watch Video
वायरल वीडियो में यात्री को अटेंडेंट बेल्ट से पीटते नजर आ रहे हैं। ये पूरा प्रकरण आम्रपाली एक्सप्रेस का है जो अमृतसर से चलकर कटिहार जा रही थी। Viral Video में रेलकर्मियों का रौद्र रूप नजर आ रहा है। यात्री की पिटाई इतनी बुरी तरह की जा रही है कि सोशल मीडिया पर यूजर्स इस कृत्य की तुलना पुलिसिया थर्ड डिग्री से करते नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो देख भड़क उठे यूजर्स!
सोशल मीडिया पर चलती ट्रेन में यात्री की पिटाई से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। यूजर्स ने कड़ा रुख अपनाते हुए ट्रेन अटेंडेंट और टीटीई के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की मांग की है। यूजर्स का कहना है कि इतने बेरहम स्वभाव वाले रेलकर्मी ही विभाग की छवि को धूमिल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर टीटीई और ट्रेन अटेंडेंट द्वारा यात्री की पिटाई से जुड़ा Viral Video तेजी से साझा भी किया जा रहा है। इस मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग कर टीटीई और ट्रेन अटेंडेंट के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।