Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर Reciprocal Tariff लगा दिया है, जिसके बाद शेयर मार्केट में भूचाल आ गया है, मालूम हो कि पिछले महीने की ट्रंप ने इसका ऐलान कर दिया था, जिसके बाद यह कल यानि 2 अप्रैल को इसका ऐलान कर दिया। हालांकि इस दौरान उन्होंने भारत को अपना अच्छा मित्र बताया, इसके अलावा Donald Trump ने कई अन्य देशों पर भी रेसिप्रोकल टैरिफ शुल्क लगा दिया है, जिसके बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है कि इस शुल्क के लगाने के बाद भारतीय बाजार पर क्या असर पड़ेगा और किन किन देशों पर अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाया गया है।
Donald Trump ने भारतीय आयात पर लगाया 26 प्रतिशत Reciprocal Tariff
गौरतलब है कि भारतीय आयात पर 26 प्रतिशत शुल्क लगाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने अमेरिका वेल्थी अगेन कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि “भारत बहुत ही ज्यादा मजबूत है, पीएम मोदी अभी अभी गए है और वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त है, लेकिन भारत हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहा है, वह हम लोगों से 52 प्रतिशत शुल्क लेते है, और हम उनसे लगभग कुछ नहीं लेते है। अमेरिका अन्य देशों से मोटरसाइकिलों पर केवल 2.4 प्रतिशत टैरिफ वसूलता है। वहीं थाईलैंड और अन्य देश उम्मीद से ज्यादा कीमत वसूल रहे है।
भारत इसपर 70 प्रतिशत टैरिफ वसूल रहा है, वियतनाम 75% और अन्य उससे भी अधिक टैरिफ वसूल रहे हैं। यह टैरिफ आधी रात से प्रभावी होंगे, हम सभी विदेशी निर्मित ऑटोमोबाइल पर 25% टैरिफ लगाएंगे”।
अमेरिका ने इन देशों पर लगाया पारस्परिक शुल्क
अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने भारत समेत कई देशों में Reciprocal Tariff लागू कर दिया है, जिसके बाद पूरी दुनिया में गहमागहमी तेज हो गई है। वहीं अगर अन्य देशों के की बात करें यूएस ने चीन पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगाया, तो वहीं पाकिस्तान पर 27 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, इसके अलावा यूएस ने बांग्लादेश पर 37 प्रतिशत टैरिफ, इजरायल पर 17 प्रतिशत, श्रीलंका पर 44 प्रतिशत टैरिफ के अलावा अन्य देशों पर भी टैरिफ लगा दिया है। कई एक्सपर्ट का मानना है कि इसके बाद कई देशों की आर्थिक स्थिति चरमरा सकती है।
Reciprocal Tariff के बाद भारत की जीडीपी पर कितना पड़ेगा असर?
Donald Trump द्वारा Reciprocal Tariff लगाने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि भारतीय अर्थव्यवस्था पर इसका कितना असर पड़ेगा। वहीं भारतीय बाजार पर इसका कितना असर पड़ने वाला है। एक्सपर्ट के अनुसार टैरिफ लागू होने के बाद भारत की आर्थिक वृद्धि पर असर पड़ेगा, ख़ासकर जब अर्थव्यवस्था पहले से ही धीमी हो रही है। हालांकि एक्सपर्ट का यह भी मानना है कि भारत के इलेक्ट्रॉनिक उद्योग को थोड़ा फायदा हो सकता है, हालांकि भारत की अर्थव्यवस्था को नुक़सान होने की संभावना बनी रहेगी। वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत इसे कैसे लेता है और भारत की रणनीति क्या रहने वाली है।