Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने नए फैसलों और कार्यों के लिए हर दिन चर्चा में रहते हैं। इन दिनों यूक्रेन-रूस युद्ध और टैरिफ विवाद आदि में अमेरिका की पहल पर बहस अभी थमी भी नहीं है कि ट्रंप द्वारा लगाए गए New Travel Ban पर बहस तेज हो गई है। चर्चा यह भी है कि अगले हफ्ते से अफगानिस्तान और Pakistan के लोगों के US में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा? रॉयटर्स के मुताबिक सरकार ने यह प्रतिबंध देशों की सुरक्षा और जोखिम की समीक्षा के आधार पर लगाया है। इस मामले से वाकिफ तीन सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर रॉयटर्स को बताया कि Donald Trump की नई ट्रैवल बैन लिस्ट में और भी देश हो सकते हैं, लेकिन इस बारे में अभी उनके पास कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।
ट्रंप से पहले Biden ने लिया था एक्शन
आपको बता दें कि ट्रंप का नई ट्रैवल बैन पिछले रिपब्लिकन राष्ट्रपति के पहले कार्यकाल के दौरान सात मुस्लिम बहुल देशों के यात्रियों पर लगाए गए प्रतिबंध की याद दिलाता है। जिसमें 2018 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा बरकरार रखे जाने से पहले एक नीति कई पुनरावृत्तियों से गुज़री थी। ट्रंप के उत्तराधिकारी डेमोक्रेट पूर्व राष्ट्रपति Joe Biden ने 2021 में प्रतिबंध को हटाकर एक नई पहल की थी। हालांकि, इसे कुछ लोगों ने “राष्ट्रीय विवेक पर धब्बा” कहा था।
US New Travel Ban से हजारों अफगानों में चिंता
यह जानकारी हो कि Donald Trump द्वारा लगाए गए नए यात्रा प्रतिबंध से उन हजारों अफगानों पर असर पड़ सकता है, जिन्हें शरणार्थी के रूप में या विशेष अप्रवासी वीजा पर America में पुनर्वास के लिए मंजूरी दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन लोगों को अपने देश में 20 साल से चल रहे युद्ध के दौरान United States के लिए काम करने की वजह से तालिबान के प्रतिशोध का खतरा है। सूत्रों के मुताबिक इनके पुनर्वास की देखरेख कर रहा विदेश विभाग का कार्यालय लगातार विशेष अप्रवासी वीजा धारकों के लिए US New Travel Ban से छूट की मांग कर रहा है। लेकिन ऐसा लगता नहीं है कि फिलहाल उनकी मांग पूरी होगी।
Trump के निर्देश से अधर में हजारों जिंदगी
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यह निर्देश एक इमिग्रेशन कार्रवाई का हिस्सा है। जिसकी शुरुआत उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही कर दी है। दरअसल नए यात्रा प्रतिबंध योजना की झलक Donald Trump के अक्टूबर 2023 में दिए गए भाषण में देखने को मिली थी। जिसमें उन्होंने गाजा पट्टी, लीबिया, सोमालिया, सीरिया, यमन और “किसी भी अन्य जगह जो हमारी सुरक्षा के लिए खतरा है” से लोगों पर प्रतिबंध लगाने का संकल्प लिया था। हालांकि, अभी तक America New Travel Ban को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन विदेशी मीडिया ने अमेरिकी सरकार के सूत्रों के हवाले से कहा है कि ट्रंप का यह फैसला अगले एक हफ्ते के भीतर नए यात्रा प्रतिबंध के तौर पर जमीन पर काम करता हुआ नजर आएगा।
ये भी पढ़ें: मिनटों में एक क्लिक पर मिलेगा EPF का पैसा, GPay, PhonePe और Paytm से होगा EPFO Withdrawal, जानें पूरी प्रक्रिया