Elon Musk: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला के मालिक एलन मस्क को एक अहम जिम्मेदारी दी है। बता दें कि बीते साल यानि जून 2024 से ही नासा के दो अंतरिक्ष यात्री Sunita Williams और Butch Wilmore स्पेश में फंसे हुए है। तकरीबन 7 महीने के बावजूद अभी तक सुनिता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से वापस लाने के ट्रंप ने Elon Musk को एक अहम जिम्मेदारी दी है।
Donald Trump ने दी Elon Musk को अहम जिम्मेदारी
आपको बता दें कि Sunita Williams और Butch Wilmore के धरती पर सकुशल वापसी के लिए Donald Trump ने Truth Social नाम के अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “मैंने अभी एलन मस्क और स्पेसएक्स से कहा है कि उन दो बहादुर अंतरिक्ष यात्रियों को ले “आओ” जिन्हें बिडेन प्रशासन ने अंतरिक्ष में लगभग छोड़ दिया है।
वे कई महीनों से स्पेस स्टेशन पर इंतज़ार कर रहे हैं। एलन जल्द ही अपने रास्ते पर होंगे। उम्मीद है, सभी सुरक्षित होंगे। शुभकामनाएं एलन”। बता दें कि ट्रंप के इस ट्वीट के बाद एलन मस्क ने इसे लेकर जानकारी दी है और हामी भरी है।
क्या Sunita Williams जल्द धरती पर लौटेंगी वापस?
बताते चले कि बीते 7 महीने से दोनो नासा के वैज्ञानिक Sunita Williams और Butch Wilmore स्पेश में फंसे हुए है। बीते साल जून में दोनों स्पेश में गये थे, वहीं माना जा रहा था कि वह जल्द वापस धरती पर लौट सकते है, लेकिन तकनीकी खराबी के बाद यह हो नहीं पाया। वहीं अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द Elon Musk इसे लेकर जल्द अहम कदम उठाने जा रहा है और अपनी कंपनी स्पेसएक्स की मदद से दोनों अंतरिक्ष यात्री जल्द धरती पर वापसी कर सकते है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने इसके लिए बाइडन सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है।