Friday, May 23, 2025
Homeख़ास खबरेंआतंकियों का लहजा अपना रही पाकिस्तानी आर्मी! Operation Sindoor में करारी हार...

आतंकियों का लहजा अपना रही पाकिस्तानी आर्मी! Operation Sindoor में करारी हार खाने के बाद भी दी गीदड़भभकी; कहीं महंगे ना पड़े बोल?

Date:

Related stories

India Pakistan Conflict: अपनी नापाक हरकतों से पड़ोसी मुल्क बाज नहीं आ रहा है। जहां एक ओर पहलगाम में निर्दोष भारतीयों की क्रूरता से हत्या की, तो अब पानी के बदले सांस बंद करने की गीदड़भभकी दे रहा है। Pakistan से भूल रहा है कि भारतीय सेना ने सिंदूर मिटाने वालों को ही हमेशा के लिए खत्म कर दिया है। इंडिया पाकिस्तान कॉन्फ्लिक्ट के दौरान Operation Sindoor एक ऐसी कार्रवाई थी, जिसने लाहौर से कराची, इस्लामाबाद, मुजफ्फराबाद तक तबाही मचाई। बावजूद इसके पाकिस्तानी सेना अब आतंकियों का भाषा बोल रही है। ताजा बयान सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी का आया है। India Pakistan Conflict के दौरान भारत से करारी हार खा चुके चौधरी ने सिंधु जल संधि को लेकर गीदड़भभकी दी है। कहा जा रहा है कि कहीं पाकिस्तान को ये बढ़-चढ़कर बोलना महंगा ना पड़ जाए।

India Pakistan Conflict के बीच गीदड़भभकी पर उतरी पड़ोसी मुल्क की सेना!

गौर करने वाली बात है कि भारत के जांबाज जवान अपनी शौर्य व कुशलता से पड़ोसी मुल्क को कई बार धुल चटा चुके हैं। बावजूद इसके पाकिस्तानी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। दरअसल, आसिम मुनीर के एक सिपहसालार व सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी के बिगड़े बोल सामने आए हैं। एक कार्यक्रम के दौरान India Pakistan Conflict को ताख पर रखते हुए अहमद शरीफ ने गीदड़भभकी देते हुए कहा कि ‘अगर आप हमारा पानी रोक देंगे, तो हम आपकी सांस बंद कर देंगे।’ यहां बात सिंधु जल संधि के संदर्भ में हुई। दरअसल, भारत ने सिंधु जल संधि को रद्द कर पाकिस्तान में जल संकट का दौर पैदा कर दिया है। यही वजह है कि अब पड़ोसी मुल्क की छटपटाहट सामने आ रही है। इंडिया पाकिस्तान कॉनफ्लिक्ट के इस दौर में पाकिस्तानी सैन्यकर्मी का बड़बोलापन अब उनके गले की फांस बन रहा है।

पाकिस्तानियों को कहीं महंगे ना पड़े बोल!

ये साफ है कि भारत अब किसी भी आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। याद कीजिए कैसे बीते कल बीकानेर से पीएम मोदी ने साफ-साफ कहा था कि आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का काम किया गया है। PM Modi ने ये भी कहा था कि अब पड़ोसी मुल्क से PoK को छोड़ किसी मुद्दे पर बात नहीं होगी। ऐसे में ये साफ है कि भारत का रुख स्पष्ट है और पड़ोसी मुल्क के नापाक मंसूबों पर भारतीय सेना पानी फेरने के लिए तैयार बैठी है। ऐसे में India Pakistan Conflict के इस दौर में बड़बोलापन दिखा रहे पाकिस्तानी सैनिक के बोल कहीं महंगे ना पड़ जाएं। सांस बंद करने की बात कर रहे पाकिस्तानी सैन्य अफसर को ही कहीं इसकी कीमत ना चुकानी पड़े।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories