Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंक्या कर्ज के लिए Pakistan ने शुरू की लड़ाई? Operation Sindoor के...

क्या कर्ज के लिए Pakistan ने शुरू की लड़ाई? Operation Sindoor के बाद World Bank से अपील कर बुरा फंसा मुल्क

Date:

Related stories

India Pakistan War: जंग की शुरुआत के साथ ही पड़ोसी मुल्क का कटोरा भी निकल गया है। भीख मांगने की आदत को लेकर दुनिया में बदनाम पाकिस्तान एक बार फिर कटोरा लिए वर्ल्ड बैंक की चौखट पर पहुंचा है। इंडिया पाकिस्तान वॉर के बीच पड़ोसी मुल्क का कर्ज मांगना कई सवालों को जन्म दे रहा है। पूछा जा रहा है कि क्या Pakistan ने कर्ज के लिए ही जंग का आगाज किया है? Operation Sindoor के बाद विश्व बैंक से पाकिस्तान की अपील तमाम संभावनाओं को जन्म दे रही है। India Pakistan War की शुरुआत के साथ मात खाने की दशा में पड़ा पाकिस्तान अब चंदा के लिए दर-दर भटकते हुए बड़ी अपील कर रहा है जिसके बाद सवालों के अंबार खड़े हो रहे हैं।

पड़ोसी मुल्क ने क्या कर्ज के लिए शुरू किया India Pakistan War?

इकॉनमिक अफेयर्स डिविजन ऑफ पाकिस्तान गवर्नमेंट के एक्स हैंडल पर जाएंग तो इंडिया पाकिस्तान वॉर का असर पता चल जाएगा। 22 अप्रैल को पहले पहलगाम और फिर 7 मई को भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद पड़ोसी मुल्क बैकफुट पर आ गया है। पाकिस्तान ने World Bank से कर्ज की गुहार लगाई है। पाकिस्तान सरकार की ओर से लिखा गया है कि “दुश्मन द्वारा भारी नुकसान के बाद अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से अधिक ऋण की अपील है। बढ़ते युद्ध और शेयरों में गिरावट के बीच, हम अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से तनाव कम करने में मदद करने का आग्रह करते हैं। राष्ट्र से दृढ़ रहने का आग्रह किया गया है।” India Pakistan War की शुरुआत के साथ ही ये अपील अब चर्चा का विषय बनी है।

कुकृत्य के बाद सवालों के घेरे में पाकिस्तानी हुक्मरान

एक तो पहले कुकृत्य को अंजाम दिया और फिर दुनिया के समक्ष भीख मांगे फिर रहे हैं। पाकिस्तानी हुक्मरान इस कदर शातिर हैं कि पहले तो आतंक को पनाह देने की बात करते हैं, फिर वक्त की नजाकत देख यू टर्न लेने से भी बाज नहीं आते। हालांकि, अबकी India Pakistan War में स्थिति बदली है और भारत ने वैश्विक स्तर पर पड़ोसी मुल्क को कुछ इस कदर घेरा है कि कोई मदद की हाथ भी नहीं बढ़ा रहा। Pakistan के करीबी कहे जा रहे चीन और बांग्लादेश जैसे मुल्क भी खुले तौर पर मदद करने से कतरा रहे हैं, जो भारत की बढ़ती साख और कुटनीति को दर्शाता है। फिलहाल ये स्पष्ट है कि पाकिस्तान कंगाल हो चुका है और World Bank या IMF जैसे संस्थान ही उसके लिए सहारा हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories