मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होमख़ास खबरेंगाजा नरसंहार याद..! ट्रंप को नोबेल पुरस्कार के लिए नामित कर घिर...

गाजा नरसंहार याद..! ट्रंप को नोबेल पुरस्कार के लिए नामित कर घिर गए PM शहबाज, पाकिस्तान में भीतर ही भीतर उठी आवाज, अब आगे क्या?

Date:

Related stories

Donald Trump Nobel Peace Prize: व्यक्तिगत प्रसिद्धि या अत्याधिक नजदीकी बनने के चक्कर में आसिम मुनीर ने पीएम शहबाज शरीफ को कहीं का नहीं छोड़ा है। आसिम मुनीर वाशिंगटन गए और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार देने की वकालत कर आए। डोनाल्ड ट्रंप नोबेल पीस प्राइज़ पाकिस्तानी PM Shehbaz Sharif के लिए उस गले की हड्डी के समान हो गया है, जिसे वो ना तो निगल पा रहे हैं और नाही उगल पा रहे हैं। दरअसल, Donald Trump Nobel Peace Prize को लेकर पाकिस्तान के भीतर से ही आवाज उठने लगी है। Asim Munir ने तो आनन-फानन में इसकी वकालत कर दी, लेकिन पीएम शहबाज को बुरी तरह से फंसा दिया। अब पाकिस्तानी सोशल एक्टिविस्ट व कई लेखक गाजा नरसंहार और ईरान पर बमबारी की याद दिलाकर पाकिस्तानी सरकार को निशाने पर ले रहे हैं।

पीएम शहबाज के लिए गले की हड्डी बनी Donald Trump Nobel Peace Prize की वकालत!

अपने ही बिछाए जाल में पाकिस्तानी सरकार बुरी तरह से घिरती नजर आ रही है। दरअसल, आसिम मुनीर और पीएम शहबाज शरीफ दोनों ने मिलकर डोनाल्ड ट्रंप नोबेल पीस प्राइज़ की वकालत की है और बकायदा आधिकारिक पत्र भी जारी किया है। इसके बाद पाकिस्तान में अंदरखाने विरोध के स्वर गूंजने शुरू हो चुके हैं। कई पाकिस्तानी लेखक और सोशल एक्टिविस्ट गाजा नरसंहार और ईरान में हो रही बमबारी का जिक्र करते हुए अमेरिका की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं। पीएम शहबाज और आसिम मुनीर के आलोचको का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप इजरायल का समर्थन देकर गाजा और ईरान में हुए नरसंहार के भागीदार हैं। ऐसे में Donald Trump Nobel Peace Prize की वकालत वाजिब नहीं है। यही वजह है कि पाकिस्तान में अंदरखाने पीएम शहबाज और Asim Munirके खिलाफ आवाज उठ रही है।

आसिम मुनीर की पहल ने PM शहबाज को बुरा फंसाया!

याद कीजिए कैसे आसिम मुनीर के अमेरिका दौरे और प्रेसिडेंट ट्रंप से उनकी मुलाकात को लेकर तमाम तरह की खबरें बनाई गईं। हालांकि, प्रसिद्धि के चक्कर में मुनीर ने अपने ही प्रधानमंत्री को बुरा फंसा दिया है। भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकने की भूमिका का जिक्र करते हुए Donald Trump Nobel Peace Prize की वकालत करने वाले आसिम मुनीर ने पीएम शहबाज के लिए नई चुनौती पैदा कर दी है। अब इजरायल को समर्थन देने वाले ट्रंप के खिलाफ अंदरखाने से आवाज उठ ही है और पाकिस्तानी आवाम भी पीएम शहबाज और मुनीर के खिलाफ आवाज उठा रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तानी हुक्मरान इस चुनौती से कैसे निपटते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories