Bengaluru Viral Video: सोशल मीडिया इस युग में अपनी बात लोगों तक रखने का एक बड़ा माध्यम बन चुका है लेकिन कभी कुछ चीज बेधड़क होकर बोलना आपके लिए मुसीबत की वजह भी बन जाती है। बेंगलुरु वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जिसे x प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है जहां शुगर डैडी शुगर बेबी कल्चर को लेकर एक महिला द्वारा बयान दिए जाने पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे हैं। लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं हैं। निश्चित तौर पर वीडियो बनाने वाली महिला पर गुस्सा लोगों का फूट पड़ा है। आइए जानते हैं आखिर क्यों 20 की लड़कियों के बड़े आदमियों के साथ रिलेशन पर सवाल करती करती दिखी यह लड़की चर्चा में आ गई।
क्या है शुगर डैडी शुगर बेबी कल्चर बेंगलुरु वायरल वीडियो में
बेंगलुरु वायरल वीडियो को @Ambar_SIFF_MRA x पर शेयर करते हुए लिखा गया, “यह बड़े शहरों में बहुत आम हो गया है हर जगह शुगर डैडी शुगर बेबी कल्चर है। कॉलेज जाने वाली या नई नौकरी करने वाली लड़कियां अपने लाइफस्टाइल को मेंटेन करने के लिए ऐसा कर रही है जिसे उनके माता-पिता अफोर्ड नहीं कर सकते। सोचिए ऐसी लड़कियों से शादी करने के बारे में।” वीडियो में लड़की कहती हुई नजर आती है कि यह बात करना मेरे लिए थोड़ा मुश्किल है क्योंकि मैं भी एक लड़की हूं ऐसी बात कर रही हूं तो मुझे धोने वाले है लेकिन मैं पॉडकास्ट में सुनती हूं आजकल जो लड़कियां कर रही है।
Bengaluru Viral Video में लड़की के बोल ने मचाए बवाल
बेंगलुरु वायरल वीडियो में लड़की यह कहती हुई नजर आती है कि “मैं देख रही हूं कि मेरठ में बड़े-बड़े सिटी बेंगलुरू मुंबई दिल्ली में कॉलेज की लड़कियां न्यू बैच अपने लग्जरी लाइफ़स्टाइल ज्यादा पैसे, दिखावा, बैग्स, महंगे कपड़े के लिए लड़कियां जो 20 में है बड़े आदमियों के साथ ट्रिप पर जा रही हैं। सिर्फ लग्जरी लाइफ़स्टाइल के लिए क्योंकि उनके माता-पिता नहीं कर सकते। वह यह बात नहीं सोच रही हैं कि यह कितना खतरनाक हो सकता है। हर 7 मिनट में एक लड़की हमारे देश से उठ रही है और कॉलेज की लड़कियां इस चीज में घुस रही है सिर्फ पैसों के लिए।”
वायरल वीडियो को देख क्या बोल रहे भड़के यूजर्स
इस बेंगलुरु वायरल वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं जहां लोगों का कहना है कि आप बेंगलुरु में हो और मेरठ की लड़कियों पर कमेंट कर रहे हो नौटंकी के लिए तो एक ने कहा यह फेमिनिस्ट कैसा है। एक यूजर ने कहा आप सांस कैसे लेती हो तो एक ने कहा इसको क्लिक चाहिए। बाकी यूजर्स भी चटकारे लेने में पीछे नहीं हैं और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






