Ghaziabad Viral Video: सीसीटीवी कैमरे में कभी-कभी ऐसे दर्दनाक हादसे कैद हो जाते हैं। जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। एक ऐसा ही गाजियाबाद वायरल वीडियो सामने आया है। यहां पर एक महिला पहले तो बच्चे को गाड़ी से कुचलती है, इसके बाद वह वहां से भाग जाती है। इस दौरान बच्चा दर्द से तड़पता रह जाता है। महिला के द्वारा की गई ये हरकत लोगों को काफी हैरान कर रही है। ये घटना एक सोसाइटी में घटी है। फिलहाल बच्चे की हालत ठीक बताई जा रही है।
बच्चे को कार से दबाकर भागी महिला
ये मन को विचलित कर देने वाली वीडियो UttarPradesh.ORG News नाम के एक्स हैंडल से अपलोड की गयी है।
Watch Post
इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “गाजियाबाद में एक लग्जरी कार बच्चे को रौंदते हुए नजर आ रही है। गनीमत रही कि, बच्चा बाल-बाल बच गया। वायरल वीडियो राजनगर एक्सटेंशन की एक निजी सोसायटी का बताया जा रहा है, जहां आरोप है कि कार को एक महिला चला रही थी। घटना थाना नंदग्राम क्षेत्र की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।” इस Ghaziabad Viral Video में देखा जा सकता है कि,कुछ बच्चे सोसाइटी में खेल रहे होते हैं, तभी पीछे से एक गाड़ी आती है और बच्चे को दबा देती है। इस दौरान वह दर्द से करहा उठता है। इसके बाद महिला कार से उतरती है और बच्चे को देखकर वहां से भाग जाती है। महिला ने मासूम की मदद नहीं की है।
Ghaziabad Viral Video देख यूजर ने की कार्रवाई की मांग
इस खौफनाक घटना को एक्स पर 26 फरवरी को अपलोड किया गया है। इस पर 1200 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं , वीडियो में दिख रही डेट से पता चलता है कि, ये हादसा दो दिन पहले ही हुआ है। एक यूजर लिखता है कि, ‘उचित कार्रवाही होनी चाहिए’। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।