Viral Video: मीडिया से लेकर Social Media पर अचानक से एक कपल का वीडियो आग की तरह फैलने लगा है। ये वीडियो OYO Room का है। जिसमें लड़का और लड़की दरवाजा खोलकर प्यार लुटा रहे हैं। वहीं, सामने Metro Station पर खड़ा युवक उन्हें देख रहा है और गेट लगाने को बोल रहा है। इसके साथ ही किसी ने इन दोनों का पीछे से वीडियो बना लिया। खुलेआम बेबाक हुए इस प्रेमी युगल को देख यूजर्स मजे भी ले रहे हैं और गुस्सा भी जता रहे हैं। इसके साथ ही कुछ लोगों ने कपल का वीडियो बनाने वालों पर सवाल खड़ा किया है।
कैमरे में कैद हुई OYO Room की शर्मनाक घटना
अब ये OYO Room Viral Video कब और कहां का है, इसी कोई आधिकारिक रुप से जानकारी तो उपलब्ध नहीं है।
Watch Video
लेकिन ये mahiiii._.17 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो दिन पहले अपलोड किया गया है। इस पर 50 लाख से ज्यादा लाइक्स हैं वहीं, 14 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर किया है। इस वीडियो में कपल ओयो रुम में मौजूद है। कमरे का दरवाजा खुला हुआ है। वहीं, सामने मेट्रो स्टेशन पर खड़ा होकर एक लड़का टकटकी लगाकर देख रहा है। तभी पीछे से कोई इस कारनामे को कैमरे में कैद करने लगता है। वीडियो में सुना जा सकता है कि, लड़का गेट लगाने को भी बोल रहा है। तभी अचानक से ओयो में मौजूद कपल की उन पर नजर पड़ जाती है और वह फटाफट उठकर कमरे का गेट लगा लेता है। अब ये वीडियो आग की तरह फैल रही है।
Viral Video पर यूजर्स ने उठाए सवाल
इस वायरल वीडियो पर Social Media यूजर्स की काफी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग वीडियो बनाने वाले पर सवाल खड़े कर रहे हैं। क्योंकि ये मामला किसी की निजी जिंदगी का है। इस तरह किसी की वीडियो रिकॉर्ड करना गलत है। एक यूजर लिखता है, ‘गेट लगा ले होटल वाले वैसे भी लीक कर ही देंगे’। दूसरा लिखता है, ‘ऐसे होगी देश की पॉपुलेशन कम’। तीसरा लिखता है, ‘ये कैसे इज्जत बचाई गेट लगाने को भी बोल रहे हो और उनकी वीडियो को भी सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं।’