Viral Video: जंगल में हरी-हरी घास खाते हुए हिरण को तो आपने कई बार देखा होगा, लेकिन आज इस खूबसूरत जानवर को खरगोश को चाव से चबाते हुए भी देख लीजिए। वैसे ये पहली बार नहीं जब किसी हिरण ने नॉनवेज खाया हो। इससे पहले एक हिरन का सांप को खाते हुए एक वीडियो काफी देखा गया था। जिसके बाद ये दावा किया गया था कि, कुछ स्थिति में हिरन अन्य जानवरों को खा जाते हैं। अब इसी तरह की दूसरी घटना सामने आयी है, इसमें ये चूहे को खा रहा है। ये Viral Video काफी विचलित कर देने वाला है।
चाव से खरगोश का खाता हिरन कैमरे में कैद
इस हैरतअंगेज वायरल वीडियो को NATURE IS BRUTAL नाम के एक्स हैंडल से 21 जनवरी को अपलोड किया गया था।
Watch Video
इस पर अभी तक 1 लाख 46 हजार व्यूज आ चुके हैं। वीडियो को देखकर लगता है कि, जैसे इसे किसी पार्क में रिकॉर्ड किया गया हो। जिस तरह से हिरन बेखौफ होकर इस खरगोश को खा रहा है वो काफी विचलित कर देने वाला है। वीडियो में आप ये भी देख सकते हैं कि, हिरन के द्वारा खरगोश को खाते हुए वहां पर मौजूद अन्य हिरन भी देख रहे हैं। इस नजारे को देख वो लोग भी हैरान हैं।
Viral Video को देख यूजर्स को नहीं हो रहा यकीन
ये घटना कब और कहां की है? इसकी कोई भी जानकारी उपलब्ध तो नहीं है लेकिन, ये वायरल वीडियो लोगों को काफी प्रभावित कर रहा है। एक्स पर अपलोड किए गए इस वीडियो को 21 जनवरी को ही अपलोड किया गया था। इसके व्यूज काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। हिरन के इस कारनामे को देख यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ये प्रोटीन ले रहा है। वहीं, दूसरा लिखता है कि ‘जब जानवर बीमार होते हैं तो ऐसा करते हैं’। इसके साथ ही कुछ यूजर्स इसे काफी डरावना बता रहे हैं।