Viral Video: ऐसे बहुत ही कम पक्षी हैं जो कि, जिंदा सांप से टक्कर लेते हुए उसे शिकार बनाते हैं। क्योंकि जमीन पर सांप का शिकार करना काफी मुश्किल माना जाता है।सोशल मीडिया पर Mahokh पक्षी का एक वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है। इसमें वह जिंदा Saap के सिर पर चढ़कर उसका शिकार कर रहा है। हैरानी की बात ये है कि, इस दौरान सांप पूरी तरह से बेबस हो चुका है। महोख पक्षी के इस हमले के वायरल वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है।
महोख पक्षी ने सांप पर किया हैरतअंगेज हमला
सोशल मीडिया पर इस शिकार के खौफनाक Viral Video को PREDATOR VIDS नाम के एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया है।
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि, जमीन पर रेंग रहे एक लंबे सांप पर अचानक ये चिड़िया हमला कर देती है। इस दौरान सांप पूरी तरह बेबस हो जाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, चिड़िया ने सांप के सिर को अपने नुकीले पंजों से दबाया हुआ है और अपनी नुकीली चोंच से उसे चीर रही है। ये वीडियो काफी विचलित कर देने वाला है। इस पक्षी ने सांप के फन को ही कुचला हुआ है। इसलिए वह चाहकर भी खुद कुछ नहीं बचा पा रहा है।
Viral Video देख हैरान हुए लोग
जिंदगी और मौत के इस वायरल वीडियो को PREDATOR VIDS नाम के X अकाउंट पर 8 जनवरी को अपलोड किया गया था। इस पर अब तक 89000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, “चिड़िया हमारी सबसे अच्छी दोस्त है, ये हर जगह पर पायी जाती है”। इसके साथ ही दूसरा यूजर बहुत ही हैरानी से पूछता है कि, “ये कौन सा पक्षी है जिसने इस सांप पर ऐसे हमला किया हुआ है”। Mahokh चिड़िया और Saap का Viral Video काफी हैरतअंगेज है।