Viral Video : सोशल मीडिया पर एक छोटी सी फैमिली का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें पति अपनी बीवी के हाथ का खराब खाना खाकर इतना ज्यादा तंग आ चुका है कि, वह स्वाद भूल चुका है. इस बीच उसकी बच्ची कुछ ऐसा कर जाती है, जिसकी वजह से महिला को झटका लग जाता है. इसमें प्रताड़ित पति का सब्र दिखाया गया है. आदमी की हालत देखकर लोगों को अफसोस भी हो रहा है और हंसी भी रही है.
बीवी के हाथ का खराब खाना खाकर पति पड़ा सुन्न
इस फनी वायरल वीडियो को ramsafamily नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला अपनी बेटी और पति को खाना खिला रही है. लेकिन ती बेटी को दाल में नमक बहुत ज्यादा तेज लगता है और वो सबके बारे में अपने माता-पिता से बोलती है. लेकिन तभी उसका पिता बोलता है कि, बेटी अभी तेरी शादी नहीं हुई है, इसलिए स्वाद लग रहा है. ये जानने के बाद बेटी को यकीन नहीं होता है. वहीं, महिला गुस्से से अपनी पति को देखने के लग जाती है. आपको बता दें, ये वायरल वीडियो रियल नहीं बल्कि रील है. इसे कंटेन्ट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है.
Viral Video देख यूजर्स आदमी को दे रहे सलाह
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर हालहि में अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर 69000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. इस वीडियो पर यूजर्स के कई सारे लोगों के कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर लिखता है, ‘जो मिल रहा था अब वो भी नहीं मिलेगा खाने को’. दूसरा लिखता है, ‘नमक के साथ बेलन भी खाना पड़ता है’. तीसरा लिखता है, ‘बेटी ने तिल्ली लगा दी’. इस वीडियो को देखकर लोग फनी इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






