Viral Video: कभी-कभी कैमरे में कुछ ऐसे नजारे कैद हो जाते हैं। जिन्हें देखकर काफी हैरानी होती है। इसके साथ ही खुली आंखों से यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है। आज के इस वायरल वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है। दरअसल, इसमें एक आदमी और बच्ची मोटर साइकिल में फंसे अजगर सांप को निकाल रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि, सांप बुरी तरह से बाइक में फंसा हुआ है और निकल नहीं पा रहा है। इस दौरान इस बेजुबान की जान बचाने के लिए तीन लोग लगे हुए हैं और इसे निकालने की ऐसी ट्रिक लगाते हैं जो कि, वायरल हो जाती है।
अजगर सांप को बाइक से निकालते आदमी-बच्ची वायरल
ये Viral Video सोशल मीडिया के ghantaa नाम के Instagram Aaccount पर अपलोड किया गया है।
Watch Post
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बड़ा और मोटा अजगर सांप बाइक में फंसा हुआ है। इस दौरान वहां पर मौजूद एक छोटी बच्ची और आदमी इसे बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। तमाम तरह की ट्रिक लगाने के बाद भी वह इस बेजुबान को बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि , 3 लोग मिलकर सांप को खींच रहे हैं लेकिन वह बाहर नहीं पा रहा है। सांप लगातार मुंह फैलाने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद वहां पर मौजूद एक आदमी अजगर के मुंह पर एक चांटा लगाकार उसे शांत कर देता है।
Viral Video देख यूजर्स ले रहे चुटकी
ये हैरतअंगेज घटना कब और कहां की है? इसकी कोई भी आधिकारिक रुप में जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसे इंस्टाग्राम पर चंद घंटों पर हले 10 मार्च यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 25000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है। एक यूजर लिखता है कि, ‘क्या सांप बनेगा रे तू? ‘ वहीं, दूसरा लिखता है, ‘पूरा सांप समाज डरा हुआ है’। तीसरा लिखता है, ‘इतना बड़ां सांप अंदर कैसे गया?’