Viral Video: मैरिज एनिवर्सरी किसी की भी जिंदगी का अहम पल होती है. यही वजह है कि, इस दिन को धूमधाम से मानते हैं. लेकिन क्या आपको इसका असली मतलब पता है? अगर नहीं तो इस वायरल वीडियो को जरुर देख लीजिए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी देखा जा रहा है. इसमें आदमी अपनी बीवी को बता रहा है कि, शादी की सालगिराह इतनी धूमधाम से क्यों मनाई जाती है. जवाब सुनकर बीवी को झटका लग जाता है. वो सन्न रह जाती है.
मैरिज एनिवर्सरी का आदमी वे बताया सच
ये एक मजेदार वायरल वीडियो है, इसे nagpur_gulshan नाम के इंस्टाग्राम पर हालहि में अपलोड किया गया है.
देखें वीडियो
वीडियो में बीवी अपने पति से पूछ रही है कि, शादी को जब लोग इतना बुरा बोलते हैं, मैरिज एनीवर्सी को इतना धूमधाम से क्यों मनाते हैं? इस पर वह गाना गाते हुए बताता हुए कहता है कि, मैं बर्बादियों का जश्न मनाता चला गया . इस लाइन को सुनते ही बीवी के होश उड़ जाते हैं. वह दंग रह जाती है. इस तरह पति अपने मन की भावनाओं को बता देता है.
Viral Video यूजर्स को आ रहा पसंद
आपको बता दें, ये वायरल वीडियो रियल नहीं बल्कि राल है. इसे इंस्टाग्राम पर हालहि में अपलोड किया गया है. इस पर 2300 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है, बिल्कुल सही. दूसरा लिखता है, ये तुम्हार कंटेस्ट वीडियो से मैच करता है. इस वीडियो देख यूजर्स फनी इमोजी बनाकर हंस रहे हैं.
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






