Viral Video: आज से पहले आपने छिपकली को देखकर डरते हुए लड़कियों को तो बहुत देखा होगा, लेकिन अब हवाओं से बातें करने वाले फुर्तीले शिकारी चीते को भी देख लीजिए। चीते जैसे जानवर को बुरी तरह से डराते हुए एक छिपकली का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स दंग हैं। उन्हें हैरानी हो रही है कि, कोई इतना बड़ा शिकारी छिपकली से कैसे डर सकता है? आपको बता दें, जिस छिपकली को देखकर ये चीता डर रहा है वो सांडा छिपकली है। इसके तेल का इस्तेमाल पुरुषों की यौन ऊर्जा को बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसकी पूंछ में कांटे होते हैं और ये इसी से ही डरा रही है।
छिपकली ने छुड़ाए चीते के छक्के
ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Nature Chapter नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है।
वीडियो देखें
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक सांडा छिपकली को देखकर चीता उसके पीछे-पीछे दौड़ने लगता है। चीता उसे खाना चाहता है लेकिन छिपकली काफी तेज है वो अपनी नुकीली पूंछ से लगातार शिकारी पर हमला कर रही है और उसे डराने की कोशिश कर रही है। छिपकली की इस चाल में चीता फंस जाता है और सच में डरने लग जाता है। छिपकली को देखकर चीता बुरी तरह से कांप रहा है। अब यही वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है।
Viral Video यूजर्स को आ रहा पसंद
छिपकली से डरते इस चीते के वायरल वीडियो को एक्स पर 22 सितंबर को अपलोड किया गया है। इस पर 2 लाख 17 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ये इसे अपने आप को छूने नहीं देना चाहती है। वहीं, कई सारे लोग इस नजारे को देखकर चकित हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।