Wednesday, December 11, 2024
HomeViral खबरViral Video: ’पापा ये ऑटो वाला मुझे ..!’ राइड कैंसिल होने पर...

Viral Video: ’पापा ये ऑटो वाला मुझे ..!’ राइड कैंसिल होने पर ऑटो ड्राइवर ने लड़की को किया परेशान, वीडियो देख यूजर्स को आ रहा गुस्सा

Date:

Related stories

Viral Video: राइड कैंसिल को लेकर अकसर यात्री और चालक के बीच लड़ाई होती रहती है। इस लड़ाई के वीडियो भी वायरल होते हैं। इन्हें देखने के बाद लोग अपने-अपने हिसाब से प्रतिक्रियाएं देते हैं। एक ऐसा ही ताजा मामला फिर से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। इसमें लड़की और ऑटो चालक के बीच राइड कैंसिल को लेकर लड़ाई हो रही है। ये झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि, लड़की अपने पिता से चालक की शिकायत कर देती है। इस Viral Video पर यूजर्स की काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

ऑटो वाले और लड़की की हुई भयंकर लड़ाई

इस Viral Video को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स अकाउंट पर अपलोड किया गया है। इसके साथ ही जानकारी देते हुए लिखा गया है कि, “नम्मा बेंगलुरु में एक ही समय में दो सवारी बुक करने और दूसरी सवारी रद्द करने पर ऑटो चालक और एक महिला यात्री।” इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि, ऑटो में बैठी एक लड़की से दूसरा ऑटो वाला इसलिए लड़ रहा है क्योंकि, उसने उसकी राइड कैंसिल कर दी। लेकिन लड़की लगातार मना कर रही है कि, उसने तो राइड बुक ही नहीं थी। इस बात को लेकर लड़की लगातार ऑटो वाले से चलने को बोल रही है लेकिन, दूसरे ऑटो वाले की लड़ाई की वजह से वो नहीं जा रहा है। वीडियो में लड़की फोन दिखाते हुए बोल रही है कि, ओला पर मैंने ऑटो बुक नहीं किया है। ऑटो वाला लगातार बोल रहा है कि, दो-दो ऑटो बुक करके क्या करोगी? इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है। लड़की परेशान होकर अपने पिता को फोन मिला देती है और बोलती है कि, पापा ये ऑटो वाला मुझे परेशान कर रहा है, मैनें ऑटो बुक नहीं किया है। इस दौरान दोनों के बीच काफी तीखी बहस हो रही है।

Viral Video पर जानें यूजर्स का रिएक्शन

इस Viral Video को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स अकाउंट से 16 नवंबर को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर अब तक 1 लाख 48 हजार व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, “बेंगलुरु में ऑटो को बैन करना चाहिए” वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, “मत परेशान करो.. बेचारी को “। वहीं, एक यूजर महिलाओं के लिए कर्नाटक को सुरक्षित नहीं बता रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories