Viral Video: बच्चों के लिए एक नागिन ने जान की बाज लगी दी। ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब कोई सांप अपने अंडों और फिर बच्चों के लिए किसी से भिड़ जाए। लेकिन ऐसा अद्भुत नजारा कैमरे में कैद हुआ है। इस वायरल वीडियो में एक नागिन अपने छोटे-छोटे सपोलो को बचाने के लिए बुल्डोजर के सामने दीवार बनकर खड़ी हो गई। उसके बाद कुछ ऐसा किया, जिसे देख लोग सन्न रह गए।
बच्चों को बचाने के लिए बुल्डोजर से भिड़ी नागिन
ये Viral Video कब और कहां का है, फिलहाल इसे लेकर कोई भी जानकारी तो उपलब्ध नहीं है। लेकिन ये घटना चौंका देने वाली है। इस वीडियो को Instagram Account से अपलोड किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, ‘आखिर नागिन ने अपने बच्चे को बचा लिया।’ वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक नागिन फन फैलाए मिट्टी के ढेर पर खड़ी है। स्थिति को देखकर ऐसा लगता है कि, यहां पर खुदाई का काम चल रहा है। इसके साथ ही Bulldozer मशीन भी देखी जा सकती है। खतरे को देखते हुए नागिन खड़ी हो गई है और बच्चों को बचाने की कोशिश कर रही है। वीडियो के कैप्शन से पता चलता है कि, शायद नागिन अपने बच्चों को बचाने में कामयाब हो गयी। लेकिन वीडियो के अंत तक वह अपने अपने बच्चों के साथ खड़े रहती है।
Viral Video देख लोग दे रहे प्रतिक्रियाएं
नागिन मां की ममता से भरा हुआ ये वायरल वीडियो Instagram Reel पर 7 जनवरी को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 2300 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘गलत जानकारी सांप अपने बच्चों की कभी रक्षा नहीं करता है’। वहीं, कई सारे यूजर्स नागिन की ममता पर दिल खोलकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।