---Advertisement---

Viral Video: बूढ़े आदमी ने उजाड़ा घर तो, बीच सड़क पर गाड़ी से खींचकर लड़के ने बुजुर्ग की तोड़ी टांगे, गुंडागर्दी देख यूजर बोला ‘नामर्दो की फौज..’

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक युवक के द्वारा बूढ़े आदमी को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। आदमी पर आरोप है कि, उसने पीटने वाले लड़के के बन रहे घर को तोड़वाया था। जिसकी वजह से युवक नाराज था।

Avatar of Aarohi

By: Aarohi

On: शनिवार, अक्टूबर 25, 2025 2:57 अपराह्न

Viral Video
Follow Us
---Advertisement---

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है। इसमें एक युवक बेरहमी से बूढ़े आदमी को पीट रहा है। इस दौरान आस-पास काफी सारी भीड़ खड़ी हुई है लेकिन बुजुर्ग व्यक्ति को कोई नहीं बचा रहा है। ये खौफनाक घटना दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के आलीगांव की 24 अक्टूबर की बताई जा रही है। बुजुर्ग का नाम रघुराज सिंह है। वहीं, पीट रहे लड़के का नाम मोहित है। इस पिटाई का कारण बताया जा रहा है कि, मोहित का घर बन रहा था और डीडीए ने उसे तोड़ दिया। आरोपी मोहित को लगा कि, बूढ़े आदमी ने इसकी शिकायत की है। इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने इस घटना को अंजाम दिया।

बीच सड़क पर बूढ़े आदमी को युवक ने पीटा

इस खौफनाक घटना के वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्ल्टफॉर्म एक्स पर News24 ने पोस्ट किया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, दिल्ली में बुजुर्ग को कार से निकालकर की जमकर पिटाई। इस पिटाई से बुजुर्ग के दोनों पैर में फ्रैक्चर हो गये हैं। युवक को शक था उसके प्लॉट की शिकायत DDA में इसी बुजुर्ग ने की थी।

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, बूढ़ा आदमी दर्द से बीच सड़क पर चिल्ला रहा है लेकिन कोई भी उसे युवक के कहर से नहीं बचा रहा है। इस दौरान एक महिला भी खड़ी है। लेकिन युवक बूढ़े आदमी पर इतने डंडे बरसाता है कि, बूढ़े आदमी की दोनों टांगे टूट जाती हैं। मोहित ने रघुराज को ऑफिस जाते हुए घेर लिया था और बीच सड़क पर खींचकर बुरी तरह से पीटा। इस दौरान बुजुर्ग के दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया है। इस घटना के बाद सरिता विहार थाने में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है।

Viral Video देख यूजर्स को आ रहा गुस्सा

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली से आए इस घटना के वायरल वीडियो को एक्स को जब लोगों ने देखा तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। एक यूजर लिखता है, “कानून अब किताबों में रह गया है, ज़मीन पर तो कार्रवाई जात-धर्म देखकर होती है। समाज की सोच पिछले कुछ सालों में जिस दिशा में मुड़ी है, वो सच में डराने वाली है।” दूसरा लिखता है, “आसपास कई नामर्दो की फौज खड़ी है किसी ने बुजर्ग को बचाने की नही सोची..एक महिला ने जरूर कोशिश की।” तीसरा लिखता है, दुर्भाग्य की बात है किसी पर अत्याचार होने से वीडियो बनाते हैं फोटो खींचते हैं लेकिन साथ नहीं देते अगर साथ देते तो आज अत्याचार करने वाला का मनोबल नहीं बढ़ता!!

Avatar of Aarohi

Aarohi

आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Weight Loss

जनवरी 29, 2026

liver health

जनवरी 29, 2026

Fatty Liver Health

जनवरी 28, 2026

Fog Alert 29 Jan 2026

जनवरी 28, 2026

Weight Loss

जनवरी 28, 2026

Namo Bharat Train

जनवरी 28, 2026