Viral Video: कभी-कभी भलाई भी भारी पड़ जाती है। इस वायरल वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है। दरअसल, सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक बैल का वीडियो देखने को मिल रहा है। इसमें वह अपनी ही जान बचाने वाले लोगों को मारता हुआ दिख रहा है। जिन आदमियों ने बहुत मेहनत करके इस बैल की गर्दन को पेड़ से बाहर निकाला वह उन पर ही टूट पड़ा। ये Viral Video कब और कहां है, फिलहाल इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
जान बचाने वालों को ही बैल ने पटक कर मारा
इस बैल के हमले वाले वायरल वीडियो को Omprakash Patel नाम के YouTube चैनल पर कुछ समय पहले ही अपलोड किया गया है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, दो पेड़ों के बीच में बैल की गर्दन फंसी हुई है। इस दौरान वह खुद को काफी बचाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन निकाल नहीं पा रहा है। तभी वहां पर मौजूद लड़के पेड़ की डाल को खींचते हुए बैल की फंसी गर्दन को निकालने की पूरी कोशिश करते हैं। Viral Video के अंत में वह बैल की जान बचाने में कामयाब हो जाते हैं। जैसे ही बैल बाहर निकलता है वैसे ही वह जान बचाने वाले आदमियों पर गुस्से से टूट पड़ता है और जमीन पर उन्हें गिरा देता है। इस दौरान दोनों जमीन पर गिर जाते हैं और उनको काफी चोट लग जाती है।
Viral Video में भलाई करना युवकों को पड़ा महंगा
इस वायरल वीडियो को यूट्यूब पर Omprakash Patel नाम के यूजर ने 9 दिन पहले अपलोड किया है। इस वीडियो पर ज्यादा व्यूज तो नहीं है लेकिन, ये अन्य प्लेटफॉर्म पर काफी देखा जा रहा है। ये घटना कब और कहां की है। इसको लेकर जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन भलाई करना इन लड़कों को काफी भारी पड़ गया।