Viral Video: कंटेंट क्रिएटर के दिमाग का कुछ नहीं कहा जा सकता है। कभी कतार ऐसे वीडियो बनाते हैं जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकती है। आप उसे आगे शेयर करते हैं। यह वायरल वीडियो भी कुछ ऐसा ही है जहां कंटेंट क्रिएटर ने कैप्शन के जरिए पूरे वीडियो को बता दिया जो सिर्फ फन और एंटरटेनमेंट के लिए बनाया गया है। वायरल वीडियो में एक पति अपनी पत्नी की लड़ाई से परेशान होकर सास को मैसेज करता है। इस दौरान उससे गलती हो जाती है कि वह एक्सचेंज की डिमांड कर लेता है लेकिन वायरल वीडियो में सास जो जवाब देती है वह सुनकर आपके ठहाके नहीं रुकने वाले हैं।
Viral Video में पत्नी की लड़ाई से परेशान पति ने की सास से शिकायत
वायरल वीडियो में कहा जाता है कि पति वर्सेज सास। पत्नी पति से लड़ रही थी। पति तंग आकर सास को मोबाइल से मैसेज किया, “आपका प्रोडक्ट मेरे मुताबिक नहीं चल रहा है। इसके प्रोडक्शन में कई त्रुटियां है जो मुझे डिलीवरी के सामने नहीं बताई गई थी। अतः मैं इसे लौटा कर आपसे एक्सचेंज की डिमांड करता हूं।” ऐसे में सास का जो जवाब आता है वह वाकई आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर देगा।
सास का जवाब सुन आप भी लगाएंगे ठहाके
फनी वायरल वीडियो में सास तुरंत जवाब देती है, “गारंटी खत्म हो चुकी है। रिफंड या एक्सचेंज जैसी कोई सुविधा नहीं है।प्रोडक्ट के नियम फायदे और सावधानियां डिलीवरी से पूर्व आपको फेरों के समय विस्तार से बता दिया गया था। अब वैसे भी कंपनी ने नए प्रोडक्ट बनाना बंद कर दिए है। अब इसी प्रोडक्ट से हैंडल विद केयर के साथ जीवन यापन करने की सलाह दी जाती है। आपकी सास आखिरी सांस तक।”
निश्चित तौर पर कंटेंट क्रिएटर ने इस वायरल वीडियो को काफी मजेदार तरीके से बनाया है जिसे अंत तक देखने के बाद आपके ठहाके नहीं रुकने वाले हैं। पति वर्सेज सास की लड़ाई का अंत वाकई काफी मजेदार था। _golden_sunshine_666 इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए इस वायरल वीडियो को 42000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। 19 जून को बनाए गए इस वीडियो को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।