शनिवार, मई 18, 2024
होमऑटोधुआंधार सेल के बाद TATA के चढ़े भाव एक झटके में सबकी...

धुआंधार सेल के बाद TATA के चढ़े भाव एक झटके में सबकी लाडली Tiago EV के बढ़ाए दाम! कीमत देख टूटा ग्राहकों का दिल

Date:

Related stories

Tata Tiago EV: देश की वाहन निर्माता कंपनी Tata ने अब अपनी इलेक्ट्रिक कार की कीमत में वृद्धि की है। हाल ही में Tata ने अपनी टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) को लॉन्च किया था और लॉन्चिंग के वक्त Tata ने इस कार की शुरुआती कीमत अपने पहले 20000 ग्राहकों के लिए 8.49 लाख रुपए रखी थी। हालांकि इस कीमत को कंपनी इंट्रोडक्टरी प्राइज बताया था। लेकिन अब कार की बुकिंग 20000 से ज्यादा होने पर कंपनी ने इस कार का रेट बढ़ा दिया है।

ये भी पढ़ें: अब बिजली से उड़ान भरने आ रहा All Electric X-57 Maxwell Plane, लुक को देख हो जाएगी मोहब्बत

इतनी बढ़ाई गई है Tata Tiago EV की कीमत

टाटा ने टियागो ईवी को शुरुआती 8.69 लाख रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर लॉन्च किया था, लेकिन अब इस कार के जिसके बाद इस कार के बेस वेरिएंट से लेकर से लेकर टॉप वेरिएंट तक की कीमत को कंपनी ने 20000 रुपये तक बढ़ा दिया है। टियागो ईवी के टॉप वेरिएंट की कीमत 11.79 लाख रुपये से बढ़कर 11.99 लाख रुपये हो गई है। इस कार के सभी वेरिएंट्स की कीमत नीचे दी गई हैं।

https://twitter.com/vishalahlawat92/status/1623928809178431488?s=20&t=hMzBPB4KetjdRLr01uZGEw

Tata Tiago EV की बैट्री और रेंज

टाटा टियागो ईवी दो 19.2kWh और 24kWh अलग-अलग बैटरी पैक के साथ कुल 8 ट्रिम्स में आती है। इसमें से 19.2 kWh वाला बैटरी पैक फुल चार्ज होने पर 250 किमी की रेंज देता है, तो वहीं 24kWh वाला बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 315 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। यह 0-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार केवल 5.7 सेकंड में में पकड़ लेती है।  

Battery Capacity 19.2 & 24 KWh
Max Power 60.34bhp & 73.75bhp
Max Torque 110Nm & 114Nm
Rang 250KM & 315KM
Transmission Automatic
Fuel Type Electric
Boot Space 240L
Body Type Hatchback
Seating Capacity 5

इस ईवी कार की बैटरी को 7.2kW वाले AC चार्जर से 3.6 घंटे में 10-100% चार्ज किया जा सकता है। वहीं 15A पोर्टेबल चार्जर के जरिए इस कार की बैटरी 8.7 घंटे फुल चार्ज हो जाएगी। इसके अलावा DC चार्जर से इस कार की बैटरी 58 मिनट में 10 से 100% तक चार्ज हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: FIRE-BOLTT, NOISE TWIST और BOAT WAVE EDGE में से कौन सी स्मार्टवॉच है सबसे अच्छी, एक बार में जानें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories