मंगलवार, मई 7, 2024
होमऑटोTata Nexon EV vs Tata Tiago EV: किस Electric Car में तगड़ी...

Tata Nexon EV vs Tata Tiago EV: किस Electric Car में तगड़ी रेंज के साथ मिलती है फास्ट चार्जिंग की सुविधा, खरीदने से पहले जानें

Date:

Related stories

Tata Nexon EV vs Tata Tiago EV: देश में इलेक्ट्रिक कारों का बाजार काफी तेज गति से आगे बढ़ रहा है। टाटा मोटर्स कंपनी का ईवी सेगमेंट में अच्छा योगदान रहा है। इसी बीच अगर आप नए साल से पहले इलेक्ट्रिक कार घर लाने की सोच रहे हैं तो आपको इस खबर से मदद मिल सकती है। यहां पर दो इलेक्ट्रिक कारों Tata Nexon EV vs Tata Tiago EV के बीच अंतर कर रहे हैं, इससे आपको नई कार खरीदने में आसानी हो सकती है। देखें डिटेल

Tata Nexon EV की खासियत

टाटा मोटर्स की नेक्सॉन ईवी एक शानदार इलेक्ट्रिक कार है। इसमें एलईडी लाइट बार, एलईडी हैडलैंप, एलईडी टेललैंप और 16 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसमें 12.3 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो, इलेक्ट्रिक सनरुफ, OTA अपडेट्स, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 360 डिग्री कैमरा और पैडल शिफ्टर्स दिए गए हैं।

Tata Nexon EV की बैटरी पैक

कार में 30kwh की मीडियम रेंज की बैटरी दी गई है। ये 127bhp की ताकत और 215nm का टॉर्क जेनरेट करती है। ये कार सिंगल चार्ज पर 325KM की रेंज देती है। वहीं, 40.5kwh की बैटरी 143bhp की ताकत और 215nm का टॉर्क देती है। ये सिंगल चार्ज पर 465KM की रेंज देती है। इसमें 15KW का पोर्टेबल चार्जर आता है। साथ ही 7.2KW का डीसी फास्ट चार्जर भी आता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 1474000 रुपये (दिल्ली) है।

Tata Tiago EV की दमदार खूबियां

टाटा टियागो ईवी में ब्लैक्ड ऑफ ग्रिल के साथ सिग्नेचर ट्री पैटर्न दोनों साइड पर दिया गया है। इलेक्ट्रिक हैचबैक में नए ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो, एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील्स, रियर व्यू कार पार्किंग सेंसर, ऑटो हैडलैंप और इलेक्ट्रिक ORVM दिया गया है।

Tata Tiago EV की बैटरी पैक

कार में दो बैटरी पैक मिलते हैं। इसमें 19.2kwh 250KM की सिंगल चार्ज पर रेंज मिलती है। ये 60bhp की ताकत और 110nm का टॉर्क देती है। वहीं, 24kwh बैटरी पैक में 315KM की रेंज मिलती है। ये 74bhp की ताकत और 114nm का टॉर्क देती है। इसमें 3.3kwh और 7.2kwh का होम चार्जर मिलता है। इसके डीसी फास्ट चार्जर से इस कार को 10 से 80 फीसदी तक सिर्फ 57 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 869000 (दिल्ली) है।

फीचर्सTata Nexon EV की डिटेलTata Tiago EV की डिटेल
बैटरी30kwh-40.5kwh 19.2kwh -24kwh
रेंज325KM- 465KM 250KM – 315KM
पावर127bhp – 143bhp 60bhp -74bhp
टॉर्क215nm -215nm 110nm -114nm

यहां पर सिर्फ जानकारी के लिए बताया गया है। किसी भी इलेक्ट्रिक कार को खरीदने से पहले किसी अच्छे कार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories