सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमऑटोBajaj Freedom 125: 5000 रुपये सस्ती हुई 330KM से ज्यादा की रेंज...

Bajaj Freedom 125: 5000 रुपये सस्ती हुई 330KM से ज्यादा की रेंज देने वाली CNG Bike, रनिंग कॉस्ट में करती है 50 फीसदी की सेविंग

Date:

Related stories

Bajaj Freedom 125: दुनिया को पहली सीएनजी बाइक देने वाली टू व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो ने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, बजाज ने अपनी सीएनजी मोटरसाइकिल बजाज फ्रीडम 125 के दाम में 5000 रुपये की कटौती की है। ऐसे में अगर आप फ्यूल वाली बाइक से परेशान हो गए हैं, तो एक बार बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक पर नजर डाल सकते हैं। हालांकि, बजाज ने NG04 ड्रम वेरिएंट सीएनजी बाइक की कीमत ही कम की है।

Bajaj Freedom 125 CNG Price Cut

पेट्रोल मोटरसाइकिलों की टेंशन बढ़ाने वाली बजाज फ्रीडम 125 को खरीदना अब किफाएती हो गया है। टू व्हीलर मेकर बजाज ऑटो ने बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी की कीमत में कटौती करके सीएनजी बाइक खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया है। कीमत कम होने के बाद बाइक का दाम 85976 रुपये दिल्ली एक्सशोरूम हो गया है। इससे पहले बजाज फ्रीडम 125 के NG04 ड्रम वेरिएंट सीएनजी बाइक की कीमत 90976 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली थी।

Bajaj Freedom 125 CNG Mileage

दो पहिया वाहन निर्माता बजाज के मुताबिक, बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी की माइलेज 202KM है। मगर प्रति किलोग्राम के हिसाब से यह बाइक 102KM की रेंज प्रदान कर पाती है। इसमें 2 लीटर का सीएनजी टैंक मिलता है।

Bajaj Freedom 125 Petrol Mileage

वहीं, बजाज कंपनी के मुताबिक, बजाज फ्रीडम 125 पेट्रोल की माइलेज 130KM है। मगर प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल माइलेज 65KM की है। इसमें 2 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक दिया गया है।

स्पेक्सबजाज फ्रीडम 125
इंजन125cc
पावर9.4bhp
टॉर्क9.7Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड
माइलेज202KM (CNG)-130KM (पेट्रोल)

बजाज फ्रीडम 125 रनिंग कॉस्ट में करती है 50 फीसदी की सेविंग

बता दें कि Bajaj Freedom 125 सीएनजी बाइक में 125cc का सिंगल सिलेंजर इंजन मिलता है। यह 9.4bhp की ताकत और 9.7Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स आता है। 2 किलोग्राम का सीएनजी टैंक 200 किलोमीटर से अधिक की रेंज देता है। वहीं, 2 लीटर का पेट्रोल टैंक 130 किलोमीटर दोड़ सकता है। ऐसे में दोनों मिलकर 330KM से ज्यादा की रेंज देते हैं। इसमें सीबीएस ब्रेकिंग सेटअप मिलता है।

बाइक के फ्रंट में 17 इंच के और रियर में 16 इंच के टायर मिलते हैं। आगे के पहिए पर टेलीस्कोपिक और रियर व्हील पर मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि पेट्रोल बाइक की तुलना में Bajaj Freedom 125 सीएनजी बाइक रनिंग कॉस्ट में 50 फीसदी की सेविंग करती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories