मंगलवार, अप्रैल 30, 2024
होमऑटोBest Mileage SUV: Maruti ही नहीं बल्कि Toyota और Honda City की...

Best Mileage SUV: Maruti ही नहीं बल्कि Toyota और Honda City की ये कारें भी देती हैं शानदार माइलेज, लुक और फीचर भी हैं जबरदस्त

Date:

Related stories

Best Mileage SUV: अगर आप ज्यादा माइलेज वाली कार खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि आज इस आर्टिकल में हम आपको तीन ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहतर माइलेज के बारे में जानी जाती हैं। बता दें कि इनमें मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा, टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाईराइडर और होंडा सिटी हाइब्रिड शामिल हैं। मारुति का दावा है कि कंपनी की ग्रैंड विटारा कार 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। वहीं टोयोटा अर्बन क्रूजर भी 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसके बाद आती है होंडा सिटी हाइब्रिड जो 27.13 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। आइए जानते हैं इन कारों के बारें में।

Maruti Grand Vitara

मारुति ग्रैंड विटारा 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 17.99 लाख रुपए है। इस कार में बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें सेफ्टी का पूरा ध्यान रखते हुए 50 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। आइए देखते हैं स्पेसिफिकेशन्स।

Brand Maruti
Model Maruti Grand Vitara
Engine Displacement 1490 cc
Max Power 91.18 bhp
Max Torque 122 Nm
Seating Capacity 5
Drive Type 2WD
Transmission Type Automatic
Fuel Tank Capacity 45 Liters
Body Type SUV

ये भी पढ़ें: HYUNDAI अपनी AURA, I20 और GRAND I10 NIOS कारों पर दे रही भारी डिस्काउंट, जल्दी करें कहीं ऑफर हाथ से न निकल जाए

Toyota Urban Cruiser

टोयोटा अर्बन क्रूजर भी मारुति ग्रैंड विटारा जितना ही माइलेज देती है। यह टोयोटा अर्बन क्रूजर का हाईराइडर एस हाइब्रिड है। यह भी 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 15.61 लाख रुपए है। इस कार में अपडेटेड फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें भी सेफ्टी का काफी ध्यान रखा गया है लेकिन इसमें सेफ्टी के लिए 25 फीचर्स दिए गए हैं और 2 एयरबैग्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स।

Brand Toyota
Model  Toyota Urban Cruiser
Engine Displacement 1490 cc
Max Power 91.18 bhp
Max Torque 122 Nm
Seating Capacity 5
Drive Type 2WD
Transmission Type Automatic
Fuel Tank Capacity 45 Liters
Body Type SUV

Honda City Hybrid

New Honda City Hybrid में ग्राहकों को 27.13 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 18.89 लाख रुपए से शुरू होकर 20.39 लाख रुपए तक जाती है। इसमें 1498 सीसी का इंजन दिया जा रहा है और यह भी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।

Brand Honda
Model Honda City Hybrid
Engine Displacement 1498 cc
Max Power 916.55 bhp
Max Torque 127 Nm
Seating Capacity 5
No. of Cylinders 4
Transmission Type Automatic
Fuel Tank Capacity 40 Liters
Body Type Sedan

ये भी पढ़ें: MAHINDRA THAR और JEEP WRANGLER में कौन सी SUV कार है आपके लिए बेस्ट ऑप्शन, एक क्लिक में जानें बड़ी कंपैरिजन

Latest stories