Tuesday, May 20, 2025
HomeऑटोCars Under 12 Lakh: 12 लाख से कम में मिल रहीं Kia...

Cars Under 12 Lakh: 12 लाख से कम में मिल रहीं Kia से लेकर Hyundai और Nissan Magnite तक ये SUV कारें, देखें लिस्ट

Date:

Related stories

Cars Under 12 Lakh: साल 2022 में कारों की खरीदारी में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है, जिसके कारण कार निर्माता कंपनियां लगातार अपनी कारों को अपडेट कर रही हैं। ऐसे में लोग एवरेज कीमत में ढेर सारी सुविधाओं और खूबियों वाली कार खरीद खरीदना चाहते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको 9 से 12 लाख के बीच मिलने वाली कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये जानकारियां आपके लिए फायदेमंद हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें: इन जबरा फीचर्स से HONDA CITY और MARUTI CIAZ की हवा निकालने आ रही HYUNDAI VERNA! लुक देख फट जाएंगी आंखें

Kia Sonet

अगर आप किया सोनेट खरीदना चाहते हैं तो  किया सोनेट का 1.5 HTX Diesel वेरिएंट एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। पहली चीज ये डीजल से चलती है जोकि पेट्रोल से काफी सस्ता है। इस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 11.75 लाख रुपए है। किया सोनेट 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

BrandKia Sonet
Engine1493 cc
Max Power98.63
Max Torque240 Nm
Transmission TypeManual
Boot Space392 Liters
Fuel Tank Capacity45 Liters
Seating Capacity5

Nissan Magnite

आप निसान मैग्नाइट भी खरीद सकते हैं। इसके टॉप एंड वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 10.94 लाख रुपए है। कुछ समय पहले ही इस कार का लेटेस्ट अपडेट आया है जिसके चलते इसमें कई नए सेफ्टी स्टैंडर्ड फीचर्स मिलने लगे हैं। यह भी एक 5 सीटर कार है। इसका टॉप एंड वेरिएंट 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

BrandNissan Magnite
Engine999 cc
Max Power98.63 bhp
Max Torque152 Nm
Transmission TypeAutomatic
Boot Space336 Liters
Fuel Tank Capacity40 Liters
Seating Capacity5

Hyundai i20

हुंडई i20 भी एक अच्छा ऑप्शन है। इसके टॉप एंड वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 11.83 लाख रुपए है। यह 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार में लेटेस्ट वर्जन अपडेट किया गया था। इसके बाद इस कार से आईएमटी का ऑप्शन हटा दिया गया था।

BrandHyundai i20
Engine1493 cc
Max Power118.36 bhp
Max Torque171.62 Nm
Transmission TypeAutomatic
Boot Space311 Liters
Fuel Tank Capacity37 Liters
Seating Capacity5

ये भी पढ़ें: SAMSUNG 32 Inch LED Tizen Smart TV को 2490 रुपये में मंगाए, मौका हाथ से न जाने दें

Latest stories