Sunday, March 16, 2025
HomeऑटोDucati Desertx Discovery vs Super Meteor 650: इंजन परफॉर्मेंस में कौन सी...

Ducati Desertx Discovery vs Super Meteor 650: इंजन परफॉर्मेंस में कौन सी एडवेंचर बाइक किस पर भारी? खरीदने से पहले जानें अंतर

Date:

Related stories

Ducati Desertx Discovery vs Super Meteor 650: क्या आप इन दिनों किसी एडवेंचर बाइक को घर लाने का प्लान कर रहे हैं। अगर हां, तो इस आर्टिकल में दो एडवेंचर बाइक डुकाटी डेजर्टएक्स डिस्कवरी बनाम सुपर मेटियोर 650 के बीच तुलना की गई है। डुकाटी कंपनी ने हाल ही में अपनी धाकड़ मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है। ऐसे में Ducati Desertx Discovery Price को लेकर इंटरनेट पर जोरो-शोरों से चर्चा चल रही है। डुकाटी डेजर्टएक्स डिस्कवरी की कीमत बाइक लवर्स को हैरान कर सकती है।

बाइक मेकर ने अपनी बाइक में एक नहीं, बल्कि ढेर सारे जबरदस्त फीचर्स जोड़े गए हैं। Royal Enfield Super Meteor 650 में भी काफी दमदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। रॉयल एनफील्ड सुपर मेटियोर 650 बाइक एडवेंचर सेगमेंट में बड़ा नाम रखती है।

Ducati Desertx Discovery vs Super Meteor 650: एडवेंचर बाइक की परफॉर्मेंस

एडवेंचर बाइक सेगमेंट में डुकाटी ने अपनी नई बाइक में 937cc का ट्विन इंजन दिया है। यह 108bhp की पावर और 92nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। डुकाटी ने दावा किया है कि इस एडवेंचर बाइक को खास तौर पर ऑफरोडिंग थ्रीलिंग के लिए तैयार किया गया है। डुकाटी डेजर्टएक्स डिस्कवरी बनाम सुपर मेटियोर 650 की तुलना करने पर पता चलता है कि Royal Enfield Super Meteor 650 बाइक में 648cc का धांसू इंजन मिलता है।

यह 46bhp की पावर और 52nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रॉयल एनफील्ड सुपर मेटियोर 650 बाइक का इंजन गजब की परफॉर्मेंस देता है। Ducati Desertx Discovery Price 2178200 रुपये एक्सशोरूम रखी गई है। डुकाटी डेजर्टएक्स डिस्कवरी की कीमत इतनी अधिक है कि काफी लोग चकित हो सकते हैं।

Ducati Desertx Discovery vs Super Meteor 650: फीचर्स में अंतर

अगर आप नई मोटरसाइकिल लेने की तैयारी में हैं, तो डुकाटी डेजर्टएक्स डिस्कवरी बनाम सुपर मेटियोर 650 बाइक के फीचर्स में अंतर जान सकते हैं। डुकाटी ने अपनी बाइक में टोरिंग विंडस्क्रीन के साथ काफी आकर्षित लुक दिया है। डुकाटी ने इसमें बुल बार के साथ रेडिएटर गार्ड भी जोड़ा है। Royal Enfield Super Meteor 650 बाइक से मुकाबला करने वाली डुकाटी की इस बाइक में 2 मोड्स- राइड मोड्स और पावर मोड देखने को मिलता है। डुकाटी बाइक में व्हील कंट्रोल, इंजन कंट्रोल फीचर, क्वीकशिफ्टर्स, कूज कंट्रोल जैसे हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं।

रॉयल एनफील्ड सुपर मेटियोर 650 बाइक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम, ड्यूल चैनल एबीएस के साथ दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। Ducati Desertx Discovery Price 20 लाख रुपये ज्यादा है। डुकाटी डेजर्टएक्स डिस्कवरी की कीमत अधिक होने से इसकी सेल कम होने की संभावना जताई जा रही है।

स्पेक्सडुकाटी डेजर्टएक्स डिस्कवरीरॉयल एनफील्ड सुपर मेटियोर 650
इंजन937cc648cc
पावर108bhp46bhp
टॉर्क92nm52nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड6 स्पीड

डुकाटी डेजर्टएक्स डिस्कवरी बनाम सुपर मेटियोर 650 में से कौन किस पर भारी?

ऑफरोडिंग के लिए किसी एडवेंचर बाइक की तलाश हैं, तो Ducati Desertx Discovery vs Super Meteor 650 में से किसी एक का चयन कर सकते हैं। डुकाटी की मोटरसाइकिल में जहां काफी हाईटेक खूबियां जोड़ी गई हैं। वहीं, Royal Enfield Super Meteor 650 बाइक भी अपनी सीटिंग और फीचर्स के दम पर लोगों को दीवाना बना सकती है। रॉयल एनफील्ड सुपर मेटियोर 650 का दाम Ducati Desertx Discovery Price से काफी कम है।

डुकाटी डेजर्टएक्स डिस्कवरी की कीमत के मुकाबले रॉयल एनफील्ड सुपर मेटियोर 650 की एक्सशोरूम कीमत 363900 रुपये रखी गई है। दोनों ही मोटरसाइकिल के इंजन, फीचर्स और कीमत में काफी बड़ा अंतर है। ऐसे में आप अपनी जरूरत, पसंद और बजट के हिसाब से किसी भी बाइक का चयन कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories