सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमऑटोHero Xoom 160: पावरफुल परफॉर्मेंस से लैस धांसू स्कूटर की शुरू हुई...

Hero Xoom 160: पावरफुल परफॉर्मेंस से लैस धांसू स्कूटर की शुरू हुई बुकिंग, सेफ्टी खूबियां जानकर खरीदने के लिए हो सकते हैं मजबूर

Date:

Related stories

Hero Xoom 160: अगर आप इस मानसून सीजन में नया जानदार स्कूटर घर लाना चाहते हैं, तो आपके लिए गुडन्यूज है। दरअसल, Hero MotoCorp ने अपने पावरफुल स्कूटर हीरो जूम 160 की बुकिंग शुरू कर दी है। मालूम हो कि इस स्कूटर की बुकिंग लंबे वक्त से अटकी हुई थी। ऐसे में हीरो मोटोकॉर्प ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए हीरो जूम 160 की बुकिंग स्टार्ट कर दी है। हीरो जूम 160 स्कूटर में पावरफुल परफॉर्मेंस देखने को मिलती है। कंपनी ने अपने आधिकारिक पेज पर बताया है कि इस स्कूटर में कई खास टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है।

Hero Xoom 160 Price

फेमस टू व्हीलर मेकर हीरो मोटोकॉर्प ने हीरो जूम 160 की कीमत 148500 रुपये एक्सशोरूम रखी है। 1.50 लाख रुपये के अंदर आने वाले इस स्टाइलिश स्कूटर को लोगों की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि इसकी बुकिंग शुरू होने के बाद इस स्कूटर का क्या हाल होता है।

हीरो जूम 160 का लुभावना डिजाइन

दो पहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के मुताबिक, Hero Xoom 160 स्कूटर में LED हैडलैंप, LED लैंप, बड़ी विंडस्क्रीन, बड़ा फ्रंट एपरॉन, स्टाइलिश साइड पैनल और अपीलिंग कट्स देखने को मिलते हैं। इस तरह से इसका डिजाइन काफी आकर्षक लगता है। हीरो ने इस स्कूटर को यूथ को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। इसके अलावा स्कूटर में बड़ा फुटरेस्ट एरिया, स्टेप्ड सीट, अपराइट राइडिंग स्टांस और 14 इंच के व्हील्स देखने को मिलते हैं।

हीरो जूम 160 स्कूटर में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

धांसू Hero Xoom 160 स्कूटर में i3s साइलेंट टेक्नोलॉजी और सुपीरियर ग्रिप तकनीक मिलती है। इसमें कटिंग एज टेक्नोलॉजी के तहत स्मार्ट की, TBT नेविगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर की सुविधा दी गई है। इससे स्कूटर चलाने वाले राइडर को काफी सुगमता होगी। वहीं, स्कूटर में दमदार सेफ्टी फीचर्स भी जोड़े गए हैं। हीरो ने इसमें डिस्क ब्रेक के साथ एबीएस की सुविधा दी है। इससे स्कूटर चलाने के दौरान काफी तरह के खतरे कम हो सकते हैं।

स्पेक्सहीरो जूम 160
इंजन156cc
पावर14.6bhp
टॉर्क14Nm
गियरबॉक्सCVT ऑटोमैटिक
टॉप स्पीड100KMPH

हीरो जूम 160 स्कूटर में मिलता है दमदार इंजन

टू व्हीलर कंपनी ने Hero Xoom 160 स्कूटर में 156cc का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है। यह स्कूटर 14.6bhp की ताकत और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें 7 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। इस स्कूटर का मुकाबला Yamaha Aerox 155 स्कूटर के साथ हो सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories