सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमऑटोHonda Bikes: प्रीमियम हार्डवेयर, एग्रेसिव स्टाइलिंग और TFT डिस्प्ले के साथ Honda...

Honda Bikes: प्रीमियम हार्डवेयर, एग्रेसिव स्टाइलिंग और TFT डिस्प्ले के साथ Honda CB 125 Hornet बाइक ने मचाया तहलका, जानें संभावित प्राइस

Date:

Related stories

Honda Bikes: बाइक मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प की अच्छी पकड़ है। हीरो ने कम्यूटर सेगमेंट में 100 से 125cc तक की बाइक का बड़ा दायरा बना रखा है। ऐसे में हर बाइक ग्राहक हीरो का फैन है। ऐसे में होंडा टू व्हीलर कंपनी भी अब कम्यूटर कैटेगरी में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है। ऐसे में जापानी दो पहिया वाहन कंपनी होंडा ने हाल ही में होंडा सीबी 125 हॉर्नेट मोटरसाइकिल को अनवील किया है। यह होंडा बाइक्स को नई ऊंचाईयों पर लेकर जा सकती है।

Honda CB 125 Hornet Price (संभावित)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक होंडा सीबी 125 हॉर्नेट बाइक को लॉन्च नहीं किया गया है। ऐसे में इस Honda Bikes की कीमत पर काफी चर्चा चल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, होंडा सीबी 125 हॉर्नेट बाइक का दाम 1 लाख रुपये से कम रह सकता है। होंडा बाइक्स के तहत इसका दाम 95000 रुपये होने की संभावना है। इसका सही प्राइस इसके लॉन्च के साथ सामने आ सकता है।

होंडा बाइक्स के तहत सीबी 125 हॉर्नेट उड़ा सकती है गर्दा

जापानी टू व्हीलर कंपनी होंडा ने Honda CB 125 Hornet कम्यूटर बाइक को काफी अग्रेसिव स्टाइल के साथ उतारा है। इस बाइक को देखने पर इसका डिजाइन किसी को भी मोह सकता है। बाइक मेकर ने इसमें काफी प्रीमियम हार्डवेयर का इस्तेमाल किया है। बाइक के फ्रंट व्हील में USD फोर्क्स और रियर व्हीलर में मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ धांसू फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। इस बाइक में 4.2 इंच की TFT डिस्प्ले दी गई है। साथ ही TBT नेविगेशन और USB चार्जिंग की सुविधा भी रखी गई है।

Photo Credit: Google
स्पेक्सहोंडा सीबी 125 हॉर्नेट
इंजन123.94cc
पावर11.1bhp
टॉर्क11.2Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड
फ्यूल टैंक10 लीटर

होंडा बाइक्स सीबी 125 हॉर्नेट का पावरफुल इंजन

बता दें कि नई कम्यूटर बाइक Honda CB 125 Hornet में 123.94cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 11.1bhp की ताकत और 11.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। बाइक में 17 इंच के ट्यूबलेस टायर्स और दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। मोटरसाइकिल में सिंगल चैनल एबीएस फीचर भी जोड़ा गया है। ऐसे में राइडर को सेफ्टी भी दमदार मिलती है। इस Honda Bikes को संभावित तौर पर 1 अगस्त 2025 को लॉन्च किया जा सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories