रविवार, जनवरी 4, 2026
होमऑटोHonda CB 200X 2025: एडवेंचर स्टाइलिंग के साथ बाइक को धुरंधर बनाते...

Honda CB 200X 2025: एडवेंचर स्टाइलिंग के साथ बाइक को धुरंधर बनाते हैं ये मॉडर्न फीचर्स, डेली राइडिंग में कंफर्ट और परफॉर्मेंस बनाएगी दीवाना

Date:

Related stories

Honda CB 200X 2025: बाइक बाजार में जब भी स्टाइल और परफॉर्मेंस वाली मोटरसाइकिल की बात होगी, जापानी दो पहिया वाहन कंपनी होंडा का नाम जरूर लिया जाएगा। ऐसे में अगर आप नए साल में किसी कंफर्ट राइडिंग और आधुनिक फीचर्स वाली बाइक तलाश रहे हैं, तो होंडा सीबी 200एक्स 2025 एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है। टू व्हीलर कंपनी ने इसमें आलीशान आकर्षक ग्राफिक्स के साथ लुभावना डिजाइन दिया है। ऐसे में एडवेंचर स्टाइल बाइक काफी दमदार खूबियों के साथ आती है।

Honda CB 200X 2025 का कितना है दाम

दो पहिया वाहन कंपनी ने होंडा सीबी 200एक्स 2025 बाइक का दाम 166684 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली रखा है। ऐसे में इस एडवेंचर स्टाइल मोटरसाइकिल के थोड़ी ज्यादा जेब ढीली करनी होगी।

होंडा सीबी 200एक्स 2025 बाइक में मिलता है स्टाइलिश डिजाइन

टू व्हीलर कंपनी के मुताबिक, होंडा सीबी 200एक्स 2025 बाइक में एडवेंचर स्टाइलिंग दी गई है। कंपनी ने इसके लुक को पूरी तरह से यूथ को लुभाने के लिए तैयार किया है। ऐसे में इसके साइड में दमदार ग्राफिक्स दिए गए हैं। मोटरसाइकिल में एलईडी हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडीकेटर, बढ़िया हैंडलबार, अपवेस्ट एग्जॉस्ट और डेली इस्तेमाल के लिए कुल मिलाकर आकर्षक डिजाइन मिलता है। साथ ही इसमें 17 इंच के व्हील्स के साथ ब्लॉक पैटर्न टायर दिए गए हैं।

स्पेक्सहोंडा सीबी 200एक्स 2025
इंजन200cc
पार17.03bhp
टॉर्क16.1Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड
माइलेज50-60kmpl

मॉडर्न फीचर्स के साथ मिलती है बढ़िया माइलेज

वहीं, बाइक निर्माता ने इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ कई मॉडर्न टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है। इसमें यूजर्स फ्रेंडली एनर्जी एफिशियंसी फीचर भी देखने को मिलता है। सेफ्टी के लिए बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक और सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है।

होंडा सीबी 200एक्स 2025 मोटरसाइकिल में 200cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 17.03bhp की ताकत और 16.1Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ बढ़िया माइलेज मिलने का दावा किया जाता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो यह बाइक 50 से 60kmpl की माइलेज देने में सक्षम है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories