Tuesday, May 20, 2025
HomeऑटोHyundai Kona Electric vs Tata Nexon EV: किस इलेक्ट्रिक कार को खरीदना...

Hyundai Kona Electric vs Tata Nexon EV: किस इलेक्ट्रिक कार को खरीदना फायदे का सौदा, यहां करें कंफ्यूजन दूर

Date:

Related stories

Hyundai Kona Electric vs Tata Nexon EV: इलेक्ट्रिक वाहनों का मार्केट में खूब क्रेज देखने को मिल रहा है और इसी को देखते हुए कपनियां भी इस सेगमेंट में जमकर इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही हैं। अब ऐसे में आप भी किसी बढ़िया से फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक कार की तलाश कर रहे हैं तो हम यहां दो इलेक्ट्रिक कार लेकर आए हैं। जो हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और टाटा नेक्सन EV है। यहां इन दोनों के बीच फीचर्स और मोटर के लिहाज से कंपेरिजन किया जाएगा। जिससे आपको इन दोनों के बारे में आईडिया लग जाएगा और आप अपने लिए बेहतर गाड़ी का चयन कर पाएंगे।

Hyundai Kona Electric की खूबियां

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक में 452 किमी प्रति चार्ज रेंज देने वाली 39.2 kWh लिथियम आयन बैटरी प्रदान की जाती है। 220 वोल्ट के साथ बैटरी को चार्ज होने में लगभग 6 घंटे का वक्त लग जाता है तो फास्ट चार्जर से ये 57 मिनट में चार्ज हो जाती है। गाड़ी में 332 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। साथ ही इसकी सीटिंग कैपिसिटी 5 लोगों की है। सेफ्टी के लिए इसे 6 एयरबैग और 5 स्टार NCAP की रेटिंग प्रदान की जाती है।

फीचर्सHyundai Kona Electric
बैटरी39.2 kWh, Lithium Ion Polymer
रेंज452 किमी प्रति चार्ज
बूट स्पेस332 लीटर
सेफ्टी5 स्टार NCAP की रेटिंग, 6 एयरबैग
एबीएसमिलता है।

Tata Nexon EV की बैटरी

टाटा नेक्सन ईवी में 143 बीएचपी की शक्ति और 215 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने वाली मोटर प्रदान की जाती है। सिंगल चार्ज में ये 465 किमी की रेंज देने में सक्षम है। इसमें 40.5 kWh की बैटरी दी गई है। साथ ही लगेज रखने के लिए 350 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग दिए गए हैं, जबकि NCAP रेटिंग इसको नहीं मिली हुई है।

फीचर्स Tata Nexon EV
परफॉर्मेंस143 बीएचपी की शक्ति और 215 एनएम का टॉर्क
बैटरी40.5 kWh
रेंज465 किमी रेंज
बूट स्पेस350 लीटर
सेफ्टी6 एयरबैग

Hyundai Kona Electric और Tata Nexon EV की कीमत

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक दो वेरिएंट में आती है। इसके टॉप वेरिएंट (प्रीमियम डुअल टोन ऑटोमैटिक) की कीमत 24.03 लाख एक्सशोरूम से शुरू होती है, वहीं इसके बेस मॉडल (प्रीमियम) के लिए 23.84 लाख रुपये है। जबकि टाटा नेक्सन ईवी को 9 वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। इसके बेस मॉडल की कीमत 14.74 लाख रुपये है तो टॉप एंड मॉडल के लिए ये कीमत 19.94 लाख रुपये तक जाती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Latest stories