शुक्रवार, मई 10, 2024
होमऑटोक्या वाकई Kia EV6 से ज्यादा अच्छी है BYD Seal Electric Car?...

क्या वाकई Kia EV6 से ज्यादा अच्छी है BYD Seal Electric Car? यहां देखें कंपेरिजन

Date:

Related stories

BYD Seal Vs Kia EV9: देश और दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रही है। भारत में भी इनकी काफी डिमांड बढ़ गई है। यही वजह है कि, देश में देसी और विदेशी कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक गाड़ियों को पेश कर रही हैं। इस बीच भारतीय ऑटो मार्केट में BYD Seal इलेक्ट्रिक कार ने काफी जबरदस्त एंट्री मारी है। चाइनीज कंपनी BYD ने इस धाकड़ इलेक्ट्रिक कार की प्री-बुकिंग फरवरी में ही शुरु कर दी थी।

ये कार चार कलर ऑप्शन और तीन वेरिएंट में पेश की गई है। इस Electric Car को Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। यानि की ये सुरक्षा के मामले में भी नंबर वन है। इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला Kia EV6 EV से है। इस कार को साल 2023 में लॉन्च किया गया था। ऐस में अगर आप कोई इलेक्ट्रिक कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो BYD Seal और Kia EV9 के इन अंतरो को जरुर जान लें।

BYD Seal Electric Car के फीचर्स और कीमत

फीचरElectric Car
सेफ्टी फीचर्सDual front airbags, Autonomous emergency braking, Seatbelt reminder, Lane assist system, Center airbag, Side airbags, ISOFIX child seat mounts, Airbag cut-off switch जैसे सेफ्टी फीचर्म मिल रहे हैं।
कीमत41 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत के साथ लॉन्च हुई है।
बैटरी61.4kWh बैटरी पैकऔर 82.5kWh बैटरी पैक मिल रही है।
रेंज650 किलोमीटर तक की रेंज मिल रही है।
स्पीड3.8 सेकेंड्स में ये कार 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड देती है।
अन्य खासियतRear/all wheel drive setup, LED headlamps, full LED taillighting, boomerang shaped LED DRL, 15.6-inch rotating touchscreen infotainment panel, 10.25-inch digital driver display, head-up display, cabin with soft touch material , wireless charging pads जैसी अन्य इंटीरियर खूबियां मिल रही हैं।

Kia EV9 Electric Car के फीचर्स

फीचर Kia EV9 Electric Car
कीमत60.95 से लेकर 65.95 लाख तक की एक्स शोरुम कीमत।
रेंज708 km की रेंज देती है।
बैटरी77.4 kWh की बैटरी मिली हुई है।
स्पीड192 kmph की टॉप स्पीड मिल रही है।
पावर/टॉर्क225.86 – 320.55 bhp पावर /टॉर्क मिल रही है।
चार्ज73Min 50 kW-(10%-80%) चार्ज हो जाती है।
अन्य खासियत व्हीकल-टू-लोड (V2L) से अन्य वाहनों को भी चार्ज कर सकते हैं।
सनरूफपैनोरमिक सनरूफ मिलता है।

BYD Seal और Kia EV9 दोनों ही बेहतरीन गाड़ियां हैं। आप इन दोनों में से कोई भी अपनी पसंद की गाड़ी बुक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories