गुरूवार, अक्टूबर 2, 2025
होमऑटोJio Electric Cycle अपनी धाकड़ खूबियों से इलेक्ट्रिक स्कूटर को दे सकती...

Jio Electric Cycle अपनी धाकड़ खूबियों से इलेक्ट्रिक स्कूटर को दे सकती है धोबी पछाड़, लीक में सामना आया स्लीक डिजाइन और संभावित प्राइस

Date:

Related stories

Jio Electric Cycle: इंडिया में इलेक्ट्रिक फॉर व्हीलर के मुकाबले इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। यही वजह है कि कई छोटी और बड़ी कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक लाने की तैयारी कर रही हैं। ऐसे में लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो जियो भी अब इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में उतरने की योजना बना रही है। जी हां, कई लीक्स रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी सबसे पहले जियो इलेक्ट्रिक साइकिल को बाजार में लॉन्च कर सकती है। इसमें कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Jio Electric Cycle Launch Date

इंटरनेट पर कई लीक्स में दावा किया जा रहा है कि जियो इलेक्ट्रिक साइकिल की लॉन्च डेट फेस्टिव सीजन के करीब रहे सकती है। कई लीक मीडिया रिपोर्ट्स पर भरोसा करें, तो जियो इलेक्ट्रिक साइकिल को अक्तूबर में दिवाली के आसपास उतारा जा सकता है।

Jio Electric Cycle Price

सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि आगामी जियो इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 30 से 40000 रुपये के करीब रह सकती है। जियो इलेक्ट्रिक साइकिल को 3 रुपये में प्री-बुक किया जा सकता है। मगर अभी तक यह सारी जानकारी सिर्फ अफवाहों पर आधारित है।

जियो इलेक्ट्रिक साइकिल का आकर्षक डिजाइन

कई ताजा लीक्स पर यकीन करें, तो दावा किया जा रहा है कि आगामी Jio Electric Cycle में स्लीक और लुभावना लुक देखने को मिल सकता है। साइकिल में मैट फिनिश के साथ दमदार हैंडलबार आने की उम्मीद है। अपकमिंग जियो इलेक्ट्रिक साइकिल को जियो कई रंगों में ला सकती है। इसमें ब्लू, रेड, सफेद और ब्लैक कलर का विकल्प मिलने की आशंका है। बताया जा रहा है कि इसे यूथ को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा। जियो इलेक्ट्रिक साइकिल को चलाने में काफी आरामदायक एहसास हो सकता है।

जियो इलेक्ट्रिक साइकिल में मिल सकती है दमदार बैटरी

लीक्स के मुताबिक, Jio Electric Cycle में 36V की बैटरी शामिल की जा सकती है। यह बैटरी सिंगल चार्ज पर 130 से 150KM की रेंज प्रदान कर सकती है। जियो कंपनी इसमें पैडल असिस्ट की सुविधा भी शामिल कर सकती है। इसकी बैटरी को घर पर आसानी से चार्ज किया जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि इसमें क्विक चार्जिंग का फीचर भी देखने को मिल सकता है।

जियो इलेक्ट्रिक साइकिल को छोटी दूरी की यात्रा के लिए उपयुक्त समझा सकता है। जियो इलेक्ट्रिक साइकिल का सिटिंग सिस्टम काफी बढ़िया रह सकता है। इसमें जीपीएस ट्रैकर, LED लाइटिंग के साथ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलने की आशंका है। हालांकि, अभी तक जियो की तरफ से जियो इलेक्ट्रिक साइकिल को लेकर कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories