Kia Clavis: देश में MPV कार मार्केट में Kia Carens का अच्छा-खासा दबदबा देखने को मिलता है। मगर अब लगता है कि किआ मोटर्स इंडिया अपनी प्रचलित MPV किआ कैरेंस को बंद करने जा रही है। अगर आप नहीं समझे, तो आपको बता दें कि किआ मोटर्स इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स यानी ट्विटर अकाउंट से अपनी अपकमिंग MPV किआ क्लैविस की जानकारी शेयर की है। किआ क्लैविस का टीजर आने के बाद कार मार्केट में इस बात की चर्चा जोरो-शोरों से शुरू हो गई है कि क्या किआ कैरेंस का काम खत्म? कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि किआ क्लैविस फेमस MPV किआ कैरेंस की जगह लेगी।
Kia Clavis में मिल सकते हैं स्टाइलिश अलॉय व्हील्स
लोकप्रिय कार मेकर किआ मोटर्स इंडिया ने किआ क्लैविस का टीजर जारी करके MPV प्रेमियों को उत्साहित कर दिया है। वहीं, अगर किआ क्लैविस के टीजर की बात करें, तो कार मेकर ने कार की सही से झलक तो नहीं दिखाई है। मगर अंदाजा लगाया जा रहा है कि अपकमिंग MPV किआ क्लैविस नए डिजाइन के साथ दस्तक दे सकती है। साथ ही अपकमिंग गाड़ी में स्टाइलिश अलॉय व्हील्स, LED हैडलैंप, LED DRLs दिए जा सकते हैं।
माना जा रहा है कि कार का फ्रंट फ्रेशिया पूरी तरह से बदला जाएगा। ऐसे में कार का फ्रंट लुक काफी लुभावना रह सकता है। वहीं, कार के फ्रंट और रियर बंपर को भी नए रूप के साथ लाने की चर्चा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग किआ क्लैविस को Kia Carens के प्लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है। ऐसे में बताया जा रहा है कि अपकमिंग 7 सीटर MPV किआ कैरेंस की जगह लेकर ग्राहकों को आते ही दीवाना बना सकती है।
स्पेक्स | किआ क्लैविस की लीक खूबियां |
इंजन | 1.5 लीटर डीजल टर्बो |
पावर | 115bhp |
टॉर्क | 250nm |
गियरबॉक्स | मैन्युअल-ऑटोमैटिक |
किआ क्लैविस ले पाएगी किआ कैरेंस की जगह?
कई रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि अपकमिंग Kia Clavis में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिल सकती है। अपकमिंग 7 सीटर MPV किआ क्लैविस में दमदार ADAS सुइट दिया जा सकता है। इसमें लेन कीप असिस्ट, इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट समेत कई दमदार खूबियां दी जा सकती हैं।
लीक खबरों की मानें, तो अपकमिंग 7 सीटर MPV किआ क्लैविस में टर्बो डीजल इंजन दिया जा सकता है। यह 1.5 लीटर डीजल इंजन कमाल की पावर प्रदान कर सकता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स आने की चर्चा है। ऐसे में क्या अपकमिंग 7 सीटर MPV किआ क्लैविस Kia Carens की जगह ले पाएगी। इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। हालांकि, अभी भी कार बाजार में किआ कैरेंस का जलवा बरकरार है।