Kia Syros: कॉम्पैक्ट SUV बाजार को अपना बनाने के लिए किआ मोटर्स ने अपनी धाकड़ एसयूवी किआ सिरोस को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस गाड़ी में बी पिलर साइड प्रोफाइल दी है। कार मेकर ने इसे ऑल ब्लैक ए, सी और डी पिलर दिया है। फ्रंट फ्रेशिया में एलईडी लाइट बार के साथ वर्टिकल हैडलैंप दिए गए हैं। इंटीग्रेटिड एलईडी डीआरएलएस के साथ सिल्वर स्किड प्लेट्स दी गई हैं। Kia Syros Price 9 लाख रुपये एक्सशोरूम से कम है। किआ सिरोस गाड़ी की कीमत 899900 रुपये एक्सशोरूम रखी है।
Kia Syros ढेर सारी सेफ्टी खूबियों से लैस
नई SUV किआ सिरोस में एल शेप में टैललैंप के साथ रियर विंडस्क्रीन दी गई है। चंकी रियर बंपर के साथ ड्यूल टोन वर्टिकल स्टॉप लैंप मिलते हैं। एसयूवी के इंटीरियर में ढेर सारे दमदार फीचर्स शामिल किए गए हैं। टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल, 12.3 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, रियर एसी वेंट्स, वायरलेस चार्जिंग, पैनॉरमिक सनरुफ, कार की दूसरी रो में रिक्लाईनिंग सीट्स, हाईटेक वेंटीलेशन फंक्शन के अलावा कई दमदार सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
किआ कंपनी ने इस गाड़ी में 6 एयरबैग्स, लेवल-2 एडीएएस, 360 डिग्री कैमरा, ईएसपी, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाएं मिलती हैं। Kia Syros Price 16 लाख रुपये एक्सशोरूम तक जाता है। किआ सिरोस की कीमत डीजल वेरिएंट 11 लाख रुपये एक्सशोरूम है।
फीचर्स | किआ सिरोस |
इंजन | 1 लीटर पेट्रोल |
पावर | 118bhp |
टॉर्क | 172nm |
ट्रांसमिशन | 6 स्पीड |
किआ सिरोस का जबरदस्त पावरट्रेन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Kia Syros SUV में 1 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 118bhp की पावर और 172nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं, 1.5 लीटर डीजल इंजन 116bhp की पावर और 250nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों में मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई है।
किआ मोटर्स की इस एसयूवी का मुकाबला Tata Nexon, Maruti Brezza, New Skoda Kylaq और Hyundai Venue से हो सकता है। Kia Syros Price इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। किआ सिरोस की कीमत कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में धमाल मचा सकती है। कंपनी ने इस एसयूवी की टेस्ट ड्राइव शुरू कर दी है।