मंगलवार, मई 14, 2024
होमऑटोपहाड़ो पर गोली की रफ्तार से दौड़ेगी KTM की नई DUKE 390,...

पहाड़ो पर गोली की रफ्तार से दौड़ेगी KTM की नई DUKE 390, इंजन और लुक पर फिदा हुए बाईक लवर्स

Date:

Related stories

Duke 390 2023: मीडिया में जारी लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक KTM की नई Duke 390 2023 जल्द ही भारत में हो सकती है लॉन्च। वहीं लॉन्च होने से पहले इस बाईक की कुछ डिटेल्स सामने आईं हैं। इस Duke 390 2023 की कुछ डिटेल्स के बार में हम आपको बताने वाले हैं। इस नई Duke 390 2023 का लुक पिछली ड्यूक 390 मॉडल की तुलना में थोड़ा ज्यादा खास हो सकता है। इसके साथ ही इस बाईक की हेड लुक Flat-Ish ग्लास की जगह बाइक में Curvy Angular लुक देखने को मिल सकता है। को तो आइये जानते हैं इस मोटरसाइकिल की कुछ संभावित टेक्निकल स्पेसिफिकेशन के बारे में।

ये भी पढ़ें: AUTO EXPO 2023 में इन कंपनियों ने किया पार्टिसिपेट, जानिए मोटर शो से जुड़ी हर एक जानकारी

Duke 390 2023 की संभावित स्पेसिफिकेशन

Engine373.2 cc
Power43.5 PS @ 9000 rpm
Torque37 Nm @ 7000 rpm
Mileage25
Emission TypeBS6
Fuel Tank Capacity13.4 L
Price3.4+ INR
Transmission6 Speed
BrakesFront Disk 320mm
Rear Disk 230mm
CoolingLiquid Cool
StarterElectric

Duke 390 2023 की ये कीमत हो सकती है

अगर बात करें Duke 390 2023 की कीमत के बारे में तो आने वाली Duke 390 2023 की कीमत मौजूदा समय के मॉडल से लगभग 10000 से 12000 ज्यादा 3.4 लाख रुपये तक हो सकती है। आपको बता दें कि वर्तमान समय में मौजूदा मॉडल की दिल्ली में कीमत 2.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस वजह से इस आने वाली नई Duke 390 2023 की कीमत में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।

Duke 390 2023 की अन्य खासियत

Duke 390 2023 में ड्यूल चैनल ABS सिस्टम देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही लिंक पाइप साइलेंसर के अलावा TFT डिस्प्ले वाली डिजिटल कंसोल, स्लीपर क्लच, स्पोर्ट्स ग्राफिक्स, स्पलिट सीट, डिजिटल स्पीडोमीटर और LED वाली प्रोजेक्टर हेडलाइट देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: TATA PUNCH EV और CITROEN EC3 को मात देने आ रही RENAULT की KIGER ELECTRIC SUV!, फर्स्ट लुक दीवाना बना देगा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories