New Genration Mahindra Bolero: Mahindra & Mahindra की एसयूवी Bolero काफी अच्छी गाड़ी साबित हुई है और इस कार को गांव से लेकर शहरों तक काफी पंसद की जाती है। लेकिन अब खबर सामने आई हैं कि कंपनी इसे न्यू जेनरेशन और नए अवतार के साथ मार्केट में उतारने की योजना पर काम कर रही है। इस कार को कंपनी की Scorpio N वाले प्लेटफॉर्म पर बनाएगी। इसके साथ ही इसके साइज में भी थोड़ा बदलाव किया जा सकता है। तो देखिए इस अपकमिंग न्यू जेनरेशन वाली Bolero एसयूवी कार में क्या कुछ नये फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दी जा सकती है।
ये भी पढ़ें: क्या Bajaj Pulsar 220F को दिन में तारे दिखा पाएगी Hero की नई Karizma बाइक? जानने के लिए तुरंत देखें कंपैरिजन
New Genration Mahindra Bolero की संभावित स्पेसिफिकेशन
आने वाली न्यू जेरेशन Mahindra Bolero में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जिसमें सबसे पहले और भी ज्यादा पावर देने के लिए 2.2L का mHawk डीजल और 2.0L वाला टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। इस इंजन में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को जोड़ा जा सकता है। इस नई Bolero को Scorpio N वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा और यह प्लेटफॉर्म स्टील का बना है, जिससे गाड़ी का वजन भी कम होगा। हालांकि कंपनी ने इसके लॉन्च को लेकर कोई घोषणा नहीं की है।
New Genration Mahindra Bolero के संभावित फीचर्स
इस अपकमिंग Mahindra Bolero में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ड्राइवर एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, पावर विंडो, चार्जिंग के लिए 12V कनेक्टिविटी सॉकेट दिया जा सकता है। वहीं बात करें इसके डिजाइन की तो इसमें 7-स्लॉट ग्रिल, फ्रंट फेशिया में क्रोम टच, क्रोम सराउंड वाले फॉग लैंप, न्यू बम्पर दिया जा सकता है। इस अपकमिंग कार में कंपनी का नया लोगो देखने को मिलेगा। यह कार लोग इसकी सीटिंग कैपेसिटी, रफ एंड टफ लुक और इसकी ड्यूरेबिल्टी की वजह से खरीदते हैं। बता दें कि मौजूदा समय में Bolero के उपलब्ध मॉडल की दिल्ली में कीमत 9.63 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 12.14 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है।
ये भी पढ़ें: लड़कियों का दिल जीतने आ रहे Okinawa इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के ये 8 नए कलर, मिलेगी 137 किमी की रेंज!