बुधवार, जनवरी 7, 2026
होमऑटोMahindra XUV 7XO: चलती गाड़ी से एक बूंद नहीं आई बाहर, नई...

Mahindra XUV 7XO: चलती गाड़ी से एक बूंद नहीं आई बाहर, नई एसयूवी में दी गई हैं कई हाईटेक खूबियां; इस दिन से शुरू होगी बुकिंग

Date:

Related stories

Mahindra XUV 7XO: लगभग 5 साल पहले इंडियन कार मार्केट में धूम मचाने वाली महिंद्रा एक्सयूवी 700 एसयूवी का नया अवतार बीते दिन लॉन्च हो गया। जी हां, 2026 की शुरुआत में महिंद्रा एक्सयूवी 7एक्सओ गाड़ी ने तहलका मचा दिया है। वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 5 जनवरी को वर्ल्ड प्रीमियर के दौरान अपनी शक्तिशाली एसयूवी से पर्दा हटा दिया। साथ ही इसकी कीमतों का भी ऐलान कर दिया। कार कंपनी ने इसमें डिजाइन से लेकर फीचर्स तक काफी आकर्षक रखें हैं। ऐसे में यह नई एसयूवी इंटरनेट पर छाई हुई है।

Mahindra XUV 7XO की कीमत और बुकिंग डिटेल

कार कंपनी के मुताबिक, महिंद्रा एक्सयूवी 7एक्सओ का शुरुआती दाम 13.66 लाख रुपये एक्सशोरूम रखा गया है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट का दाम 23.71 लाख रुपये एक्सशोरूम निर्धारित किया गया है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि इसकी बुकिंग 14 जनवरी 2026 से शुरू होगी।

महिंद्रा एक्सयूवी 7एक्सओ का आकर्षक डिजाइन

वाहन कंपनी के अनुसार, महिंद्रा एक्सयूवी 7एक्सओ गाड़ी का एक्सटीरियर काफी लुभावना रखा गया है। कार के आगे की तरफ, एक नई ग्रिल, रीडिजाइन किए गए हेडलैंप और एलईडी डीआरएलएस और एक नया बंपर रखा गया है। रियर में एलईडी टेललाइट मिलते हैं। साथ ही स्टाइलिश 19 इंच के अलॉय व्हील्स जोड़े गए हैं।

कई लुभावने हाईटेक फीचर्स से लैस

कंपनी ने बताया है कि नई एसयूवी को बिना किसी रुकावट के मुश्किल रास्तों पर आसानी से चलने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें कई हाईटेक खूबियां दी गई हैं। इसमें डेविंची डैम्पिंग टेक्नोलॉजी, फ्रीक्वेंसी सेलेक्टिव डैम्पिंग, ऑल व्हील इंडिपेंडेंट सस्पेंशन और सभी तरह की सतहों पर आरामदायक राइड और भी बहुत कुछ मिलता है। इसके साथ ही वाहन कंपनी ने बताया है कि गाड़ी के अंदर बोर-रूम नहीं, बल्कि इसे बोर्डरूम कहते हैं। इसमें कॉल के लिए BYOD, बॉस मोड, क्वाइट मोड, पीछे वायरलेस चार्जिंग, चलते-फिरते अपना पर्सनल ऑफिस सेट करने के लिए सब कुछ दिया गया है।

स्पेक्समहिंद्रा एक्सयूवी 7एक्सओ
इंजन2 लीटर टर्बो पेट्रोल
पावर200ps
टॉर्क380Nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक

सुरक्षा के लिए मिलती हैं कई खूबियां, जानिए कैसा है पावरट्रेन

वहीं, महिंद्रा एक्सयूवी 7एक्सओ गाड़ी में सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स, 540 डिग्री कैमरा और एडीएएस पैक के तहत 17 हाईटेक फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें पावरट्रेन के लिए 2 इंजन विकल्प मिलते हैं। कंपनी ने इसमें 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। यह गाड़ी सिर्फ 5 सेकेंड में 0 से 60kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। एसयूवी में ऑल व्हील ड्राइव और फ्रंट व्हील ड्राइव का ऑप्शन दिया गया है। कार में मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन जोड़े गए हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories