Tuesday, May 20, 2025
HomeऑटोMaruti की इस कार की मिट्टी हुई पलीत! कभी सेल में थी...

Maruti की इस कार की मिट्टी हुई पलीत! कभी सेल में थी नंबर 1 अब टॉप 10 से भी हुई बाहर

Date:

Related stories

Alto की कट्टर दुश्मन Renault Kwid का खेल हुआ खत्म, अब होने जा रही बंद

Renault Kwid Car:फ्रांस की कंपनी Renault अपनी सबसे छोटी...

Maruti Alto 800: मारुति सुजुकी की कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। हर महीने की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट में कम से कम 5 कारें तो मारुति सुजुकी की ही होती हैं। इस लिस्ट में Maruti Alto 800 भी हर बार शामिल रहती थी। मार्च के महीने में यह कार टॉप 10 की लिस्ट से बाहर होकर सीधे 14वें नंबर पर पहुंच गई है। मार्च में इस कार की केवल 9139 यूनिट्स ही बिकी हैं। बता दें कि इस कार की कीमत भी बेहद कम है।

ये भी पढ़ें: Suzuki Hayabusa और Kawasaki Ninja ZX 10R में से कौन सी Super Bike में है तगड़ा इंजन? देखें फुल कंपैरिजन

फरवरी के महीने में बिकीं इतनी यूनिट्स

बता दें कि जनवरी के महीने में सबसे ज्यादा कार बिकने वाली लिस्ट में मारुति ऑल्टो 800 शामिल थी। कंपनी ने जनवरी के महीने में इस कार की 21411 यूनिट्स बिकी थीं। फरवरी के महीने में Maruti Alto 800 की 18000 से ज्यादा यूनिट्स बिकी थीं। वहीं मार्च के महीने में  के महीने में कंपनी इस कार की केवल 9139 यूनिट्स ही बेच पाई थी। इस बिक्री के साथ Maruti Alto 800 सीधे 14वें नंबर पर खिसक गई। खबरों की मानें तो कंपनी ने अपनी इस कार को एमिशन नॉर्म्स को ध्यान में रखते हुए डिस्कन्टीन्यू करने का फैसला कर लिया है। कंपनी अभी अपनी स्टॉक में बची हुई कारों को बेच रही है।

Maruti Alto 800 में मिलते हैं ये स्पेसिफिकेशन्स

मारुति ऑल्टो 800 में 796 सीसी का इंजन दिया जाता है जो 40.36 Bhp की पॉवर और 60Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। यह एक सीएनजी कार है जिसमें सेकेंड फ्यूल ऑप्शन पेट्रोल दिया गया है। यह कार 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है। इसमें 4 लोगों के बैठने की क्षमता होती है।

ModelMaruti Alto 800
Engine Displacement796 cc
Max Power40.36 bhp
Max Torque60 Nm
TransmissionManual
Fuel TypeCNG and Petrol
Fuel tank Capacity60
Mileage31.59 km per kg
Seating Capacity4
Body TypeHatchback

 क्या है कीमत?

अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि Maruti Alto 800 के बेस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 3.54 लाख रुपए है। इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 5.13 लाख रुपए तक जाती है।

ये भी पढ़ें: OMG हो जाएं सावधान! अब आपका पासवर्ड बता सकता है AI, बचना है तो इन बातों का रखें ध्यान

Latest stories