शुक्रवार, मई 3, 2024
होमऑटोMaruti Fronx या Maruti Baleno में किसके फीचर्स हैं ज्यादा बेस्ट? एक...

Maruti Fronx या Maruti Baleno में किसके फीचर्स हैं ज्यादा बेस्ट? एक नजर में जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक

Date:

Related stories

Maruti Fronx vs Maruti Baleno: अगर आप कार खरीदने का विचार बना रहे हैं और मारूति की कौन सी कार लें इस बात से परेशान हैं तो बता दें कि बाजारों में मारूति की बहुत सी गाड़ियां पहले से ही मौजूद हैं। मारुति फ्रोंक्स को हाल ही में बाजारों में उतारा गया है। वहीं मारुति की बलेनो को भी ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। अगर आप इन दोनों कारों में से किसी एक को खरीदना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से दोनों का कम्पैरिजन समझ सकते हैं। जिसके तहत आप यह समझ सकते हैं कि कौन सी कार लेना आपके लिए फायदेमंद है।

Maruti Baleno

मारूति बलेनो 4 वैरिएंटि्स में उपलब्ध है। ये सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा हैं। इनकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.49 लाख रुपए है जो बढ़कर 9.71 लाख रुपए तक जाती है। यह एक 5 सीटर कार है। इसमें 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट3ोल इंजन दिया गया है जो 90PS की पॉवर और 113nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है और 5 स्पीड AMT ट्रांसमिशन को ऑप्शनल रखा गया है। यह कार 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

ये भी पढ़ें: TOYOTA की पहली नई LAND CRUISER 300 पहुंची अपने मालिक के घर, लुक देख सेलिब्रिटिज हुए फैन

क्या हैं फीचर्स?

अगर इसके फीचर्स की बात करें तो बता दें कि इस प्रीमियम हैचबैक कार में सेगमेंट फर्स्ट हेडअप डिस्प्ले, रियर एसी वेंट्स, 360 डिग्री कैमरा, रियर फास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट, LED फॉग लैंप्स, LED प्रोजेक्टर हैडलाइट्स, आर्कमी ट्यूंड साउंड सिस्टम, रियरव्यू कैमरा, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, छह एयरबैग्स, ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट मिलते हैं।

Maruti Fronx

मारूति फ्रोंक्स को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया है। इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपए हो सकती है। इसका डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट होगा। इसे हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें 1197cc का 1.2 लीटर माइल्ड हाइब्रिड NA पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 90पीएस की पॉवर और 113एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें एक नया 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिल सकता है जो 100पीएस की पावर और 148एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजनों में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल सकता है। इसके अलावा इसमें 5 स्पीड AMT और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिल सकता है।

क्या हैं फीचर्स?

मारुति फ्रोंक्स में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 9 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा व्यू, सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, हिल होल्ड असिस्ट आदि मिलते हैं।

Brand Maruti Baleno Maruti Fronx
Engine Displacement 1197 cc 1197 cc
Cylinders 4 4
Fuel Type Petrol Petrol
Fuel Tank Capacity 37.0 Liters Not Available
Mileage ARAI 22.94 kmpl Not Available
Mileage City 19.0 kmpl Not Available
Seating Capacity 5 5
Body Type Hatchback SUV

ये भी पढ़ें: तगड़े प्रोसेसर के साथ भारी छूट पर मिल रहा XIAOMI 12 PRO स्मार्टफोन, देखते ही खरीद लेंगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories