गुरूवार, अक्टूबर 2, 2025
होमऑटोMaruti Suzuki Swift 2025: बारिश में भी नहीं फिसलेगी कार, मारुति स्विफ्ट...

Maruti Suzuki Swift 2025: बारिश में भी नहीं फिसलेगी कार, मारुति स्विफ्ट के ये सेफ्टी फीचर्स खरीदने पर करेंगे मजबूर

Date:

Related stories

Viral Video: Maruti Suzuki Swift ने एक टक्कर में ताकतवर Mahindra Scorpio को किया ढेर, यूजर बोला ’हैवी ड्राइवर’

Viral Video: देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों...

Maruti Suzuki Swift 2025: मारुति ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति स्विफ्ट का अपडेट वर्जन 2025 में लॉन्च किया है। इसके इंटीरियर में बड़े अपडेट किए गए हैं। इसके साथ ही सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। अगर आप किसी किफायती और अच्छी कार को खरीदना चाहते हैं तो मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2025 को बुक कर सकते हैं। इस कार की एक्स शोरुम कीमत 6.49 लाख से लेकर 9.65 लाख के आस-पास है। ये पेट्रोल और CNG दोनों वर्जन में है। ये एक Hatchback कार है। इस कार को Euro NCAP के क्रैश टेस्ट में 3 स्टार की रेटिंग दी गई है। इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का सेफ्टी फीचर मिलता है। ये इसे फिसलने से बचाता है।

Maruti Suzuki Swift 2025 के Safety Features

मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 6 Airbags, Hill hold Assist, ABS with EBD, ESP, reverse Parking Sensors, Rear Parking camera, Speed Sensitive Automatic Door Lock के साथ Anti Braking Lock System मिलता है। ये सभी फीचर्स इस 5 सीटर कार को सुरक्षा प्रदान करते हैं। ये गाड़ी Manual और Automatic दोनों की तकनीक के साथ आती है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2025 के फीचर्स

फीचरमारुति सुजुकी स्विफ्ट
इंजन1197 cc इंजन से लैस है।
टॉर्क101.8 Nm – 111.7 Nm की टॉर्क देती है।
माइलेज24.8 – 25.75 kmpl तक का माइलेज दे सकती है।
पावर68.8 – 80.46 bhp की पावर देती है।
ट्रांसमिशनManual / Automatic ट्रांसमिशन मिलते हैं।
फ्यूल वेरियंटCNG / Petrol फ्यूल वेरियंट में उपलब्ध है।
बूट स्पेस665 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
फ्यूल टैंक37 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
टायरAlloy Wheels मिलते हैं।
ब्रेकAnti-lock Braking System (ABS) ब्रेक की सुविधा मिलती है।

मारुति की ये कार सिज़लिंग रेड, लस्टर ब्लू, नोवेल ऑरेंज, मैग्मा ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, ब्लूइश ब्लैक, ब्लूइश ब्लैक रूफ जैसे कलर्स में मौजूद है। कंपनी ने इसे 10 अलग-अलग रंगों में पेश किया है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories