रविवार, मई 19, 2024
होमऑटोक्या Royal Enfield को मजा चखाएगी 4 गियर वाली Matter Aera...

क्या Royal Enfield को मजा चखाएगी 4 गियर वाली Matter Aera Electric Bike? सस्ते में दे रही महंगा मजा

Date:

Related stories

Electric Bikes की बाप कही जाने वाली Aera को खरीदना हुआ आसान, Flipkart से सस्ते में आज ही करें बुक

अहमदाबाद की ईवी बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी Matter Energy ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Matter Aera की की सेल को लेकर Flipkart के साथ कोलैबोरेशन किया है और इस इलेक्ट्रिक बाइक को Flipkart से भी बुक किया जा सकेगा।

Matter Aera Electric Bike : देश में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनो का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यूजर्स बाइक, स्कूटर, साइकिल और कार तक को इलेक्ट्रिक वजर्न में खरीदना चाहते हैं। ऐसे में कई देसी और विदेशी कंपनियों में सस्ते मं अच्छी बाइक लॉन्च करने की होड़ मच गई है। इस तरह ग्राहकों के सामने की बेहतरीन ऑप्शन खुल गए हैं। अगर आप भी किसी अच्छी इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदना चाहते हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए ही है। आज हम आपको भारत में पहली बार लॉन्च हुई 4 गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके फीचर्स और लुक को देखकर आप फिदा हा जाएंगे। चलिए आपको Matter Aera Electric Bike के शानदार फीचर्स के बारे में बताते हैं। इसका मुकाबला Royal Enfield  से है।

ये भी पढ़ें: मात्र 62000 रुपये में ALTO 800 CNG को घर लाने का सुनहरा मौका, माइलेज देखते ही खरीद लेते हैं लोग

Matter Aera Electric Bike के फीचर्स

फीचर्स Matter Aera Electric Bike
वेरियंट Matter Aera 4000, Matter Aera 5000, Matter Aera 5000+ , Matter Aera 6000+
बैटरी 5 kWh और 6 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक
चार्जिग टाइम 2 घंटे
रेंज 150 किलोमीटर
स्पीड 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा
ब्रेक डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
कनेक्टिविटी 4 जी इंटरनेट कनेक्टिविटी, वाईफाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 7 इंच का टचस्क्रीन एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Matter (@matter.in)

Matter Aera Electric Bike में क्या है खास?

Matter Aera Electric Bike में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। जो कि आपको अलग ही तरह का अनुभव कराएगी। इस बाइक को 1,43,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस बाइक के Matter Aera 5000 और Matter Aera 5000+ वेरियंट सिंगल चार्ज पर 150 की रेंज देते हैं। आपको बता दें, ये गियर वाली पहली इलेक्ट्रिक बाइक है। इसमें 10.5 किलोवॉट का लिक्विड कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। आप इस बाइक की अभी से ही इसकी आधिकारिक साइट पर जाकर प्री-बुकिंग करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: सेल से पहले ही यूजर्स की चमकी किस्मत XIAOMI 13 PRO पर मिल रही 10000 की भारी छूट

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories