Monday, May 19, 2025
HomeऑटोMG Comet EV Vs Tata PUNCH EV: किस क्यूट EV में मिलेगी...

MG Comet EV Vs Tata PUNCH EV: किस क्यूट EV में मिलेगी बेहतर रेंज, खरीदने से पहले जानिए ये बड़ा अंतर

Date:

Related stories

MG Comet EV Vs Tata PUNCH EV: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की मांग लगातार ऊपर की तरफ जा रही है। ऐसे में कई कंपनियां अपने नए पुराने मॉडलों को भी नए कलेवर में उतार रही हैं। ऐसे में अगर आप इन दिनों किसी इलेक्ट्रिक कार को घर लाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको बता दें कि इन दिनों कई ईवी कारों के कई विकल्प मौजूद हैं। मगर फिलहाल टाटा मोटर्स का जलवा ही अलग है। इनके अलावा एमजी मोटर्स की नई कार MG Comet EV को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है। इस कार में काफी शानदार फीचर्स जोड़े गए हैं।

MG Comet EV

एमजी मोटर्स की इस कार में 17.3KWH की बैटरी पैक दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस छोटी सी दिखने वाली कार में 42BHP की ताकत और 110NM का टॉर्क दिया गया है। कंपनी ने बताया है कि इस कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 230KM की रेंज तक चलाया जा सकता है। इस कार को पूरी तरह से चार्ज होने में 7 घंटे का समय लगता है। एमजी ने इस खूबसूरत कार को हैचबैक बॉडी टाइप के साथ लॉन्च किया है। इस कार में 4 लोग आराम से बैठ सकते हैं। कंपनी ने इस कार को 7.98 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।

मॉडलMG Comet EV
बैटरी17.3KWH
रेंज230KM
ताकत42BHP
टॉर्क110NM
चार्जिंग टाइम7 घंटे

वहीं, दूसरी तरफ टाटा मोटर्स की Tata PUNCH EV का लोगों को काफी बेसब्री से इंतजार है। आप इन दो ऑप्शन में किसी एक को चुन सकते हैं। आपको बता दें कि टाटा पंच ईवी अभी तक लॉन्च नहीं हुई है। मगर लॉन्च से पहले ही इसकी खूबियां काफी धमाल मचा रही हैं। इस कार को एसयूवी साइज में पेश किया जा सकता है। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ इस कार को 2024 में पेश किया जा सकता है। इस कार की कीमत 12 लाख रुपये हो सकती है। इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें: NOTHING PHONE 1 और INFINIX ZERO ULTRA में कौन सा स्मार्टफोन है ज्यादा दमदार, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक की पूरी जानकारी

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories