Monday, May 19, 2025
HomeऑटोMG Windsor EV Pro: स्टाइलिश 18 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ...

MG Windsor EV Pro: स्टाइलिश 18 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ धूम मचाएगा V2L फीचर! सेफ्टी में साथ देगा ऑटोनॉमस लेवल-2 ADAS सुइट, जानें धाकड़ रेंज

Date:

Related stories

MG Windsor EV Pro: एमजी मोटर्स इंडिया ने अपनी लोकप्रिय ईवी कार विंडसर ईवी का प्रो वेरिएंट मंगलवार को लॉन्च कर दिया है। एमजी विंडसर ईवी प्रो धांसू स्टाइल के साथ लोगों के दिलों पर राज करने आ गई है। Morris Garages India ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी आधिकारिक जानकारी शेयर कर दी है। कार मेकर के मुताबिक, इसमें कई दमदार फीचर्स और बड़ी बैटरी को शामिल किया गया है। युवाओं को आकर्षित करने के लिए इसकी स्टाइलिंग का काफी ध्यान रखा गया है। एमजी मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक कार में 18 इंच के अलॉय व्हील्स और पावर्ड टेलगेट्स जोड़े हैं।

MG Windsor EV Pro में धूम मचाएगा V2L फीचर

कार मेकर ने बताया है कि एमजी विंडसर ईवी प्रो गाड़ी में ड्यूल टोन ivory इंटीरियर दिया गया है। ऐसे में कार का अंदरूनी लुक काफी प्रीमियम हो जाता है। इसके साथ 15.6 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8.8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनॉरमिक ग्लास रूफ, वायरलेस चार्जर, 9 स्पीकर के साथ शानदार साउंड सिस्टम, वेंटिलिटेड फ्रंट सीट्स, V2L यानी व्हीकल टू लोड फीचर दिया गया है। इस फीचर की वजह से कार किसी अन्य इलेक्ट्रिक वाहन को बिजली सप्लाई कर सकती है। कार मेकर ने इस कार में Celadon Blue, Glaze Red और Aurora Silver के तौर पर 3 कलर्स के विकल्प दिए हैं।

एमजी विंडसर ईवी प्रो में आया ऑटोनॉमस लेवल-2 ADAS सुइट

अगर आप इलेक्ट्रिक कार में सेफ्टी को लेकर परेशान रहते हैं, तो MG Windsor EV Pro आपको खास पसंद आ सकती है। कार मेकर ने इसमें सेफ्टी के लिए ऑटोनॉमस लेवल-2 ADAS सुइट शामिल किया है। इसके साथ इसके स्टैंडर्ड यानी पुराने वेरिएंट के सेफ्टी फीचर्स भी रखे गए हैं। इसमें 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक की सुविधा दी गई है।

MG Windsor EV Pro Range

वहीं, अगर एमजी विंडसर ईवी प्रो की रेंज की बात करें, तो इसमें काफी सुधार देखने को मिलता है। कार मेकर ने इसमें 52.9kWh की बैटरी दी है। यह सिंगल चार्ज पर 449KM की रेंज देने में सक्षम है। यह 136hp की पावर और 200nm का टॉर्क पैदा करती है। इसके साथ 7.4kWh AC चार्जर लगभग 9.5 घंटे में कार को फुल चार्ज करता है। वहीं, 60kW का DC फास्ट चार्जर सिर्फ 50 मिनट में 20 से 80 फीसदी कार चार्ज कर देता है।

स्पेक्सएमजी विंडसर ईवी प्रो
बैटरी52.9kWh
रेंज449KM
पावर136hp
टॉर्क200nm
चार्जिंग टाइम60kW DC फास्ट चार्जर से 50 मिनट में 20 से 80 फीसदी

MG Windsor EV Pro Price in India

फेमस कार मेकर Morris Garages India ने बताया है एमजी विंडसर ईवी प्रो की एक्सशोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये है। एमजी विंडसर ईवी प्रो की इंडिया में कीमत 17.49 लाख रुपये सिर्फ शुरुआती 8000 बुकिंग के लिए रखी गई है। इसकी कार की बुकिंग 8 मई 2025 से शुरू होगी।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories